नागपुर- दिल्ली फ्लाइट बंद

अब सप्ताह में केवल एक दिन

नागपुर/ दि. 28 – यहां से शुरू की गई इंडीगो एयरलाइंस की नागपुर- दिल्ली रोजाना विमान सेवा बंद कर अब उसे सप्ताह में एक दिन कर दिया गया है. वह केवल बुधवार को चलेगी. फ्लाइट क्रमांक 6 ई 2380 विमान सेवा बुधवार को दोपहर 12.25 बजे दिल्ली के लिए उडेगी. कुछ माह पहले तक नागपुर- दिल्ली दौरान 6 उडानें शुरू थी. अब वह संख्या घटकर 5 हो गई है. नागपुर से अंतर्राष्ट्रीय उडानें बढाने की चर्चा के बीच उडानें घट रही है. इससे पहले छत्रपति संभाजी नगर, जयपुर, कोल्हापुर, नाशिक, लखनउ की उडानें बंद की गई है.

Back to top button