नागपुर- दिल्ली फ्लाइट बंद
अब सप्ताह में केवल एक दिन

नागपुर/ दि. 28 – यहां से शुरू की गई इंडीगो एयरलाइंस की नागपुर- दिल्ली रोजाना विमान सेवा बंद कर अब उसे सप्ताह में एक दिन कर दिया गया है. वह केवल बुधवार को चलेगी. फ्लाइट क्रमांक 6 ई 2380 विमान सेवा बुधवार को दोपहर 12.25 बजे दिल्ली के लिए उडेगी. कुछ माह पहले तक नागपुर- दिल्ली दौरान 6 उडानें शुरू थी. अब वह संख्या घटकर 5 हो गई है. नागपुर से अंतर्राष्ट्रीय उडानें बढाने की चर्चा के बीच उडानें घट रही है. इससे पहले छत्रपति संभाजी नगर, जयपुर, कोल्हापुर, नाशिक, लखनउ की उडानें बंद की गई है.





