दर्यापुर के 74 गांवों में ऑटोमैटिक मौसम केन्द्र

विंडस योजना से हुई स्थापना

दर्यापुर/ दि. 28 – तहसील के 74 गांवों मेें केन्द्र सरकार विंडस योजना से ग्राम पंचायत स्तर पर स्वयंचलित मौसम केन्द्र शुरू किए जायेंगे. जिसके लिए जगह का चयन करने कृषि महकमे ने ग्राम पंचायत से संपर्क किया है. मौसम केन्द्र स्थापित होने पर क्षेत्र की जलवायु संबंधी सभी जानकारी तुरंत मिलने लगेगी. इसके लिए राज्य आपत्ति प्रतिसाद निधि से फंड दिया गया है. उसी प्रकार लोगोें को तूफान, अकाल, भूकंप, बाढ, सूनानी, ओलावृष्टि, चट्टान खिसकने, बादल फटने, शीत लहर, उष्ण लहर और नैसर्गिक आपदा के ग्रस्त लोगों को तत्काल सहायता मिलेगी. ग्राम पंचायत स्तरों पर जलवायु केन्द्र के अनेक फायदे होंगे.
* जगह का चयन
ऑटोमैटिक मौसम केन्द्र की जगह का चयन महत्वपूर्ण रहेगा. अत: ग्राम पंचायत के सभी गांवों, शासकीय और अर्ध शासकीय जगह को प्राथमिकता दी जायेगी. कई गांवों में गावठान की जगह शेष नहीं होने से समस्या हो सकती है. पांच गुना 7 मीटर की जगह पर्याप्त होगी. तापमान, नमी और नमी सेंसर जमीन से सवा मीटर उंचाई पर स्थापित किया जाना चाहिए. हवा का सेंसर जमीन से तीन मीटर उंचाई पर स्थापित किया जायेगा.

* क्या कहते हैं अधिकारी
दर्यापुर तहसील कृषि अधिकारी आरती साबले ने कहा कि वेदर इन्फार्मेशन नेटवर्क डेटा सिस्टम विंड्स केन्द्र शासन की महत्वाकांक्षी योजना है. इसका उद्देश्य जलवायु की अचूक जानकारी लोगों तक पहुंचाना है. जिसका उपयोग खेती, आपदा प्रबंधन और नीति निर्धारण में किया जायेगा.

Back to top button