प्रशांत नगर बगीचे के पास हुई फायरिंग!
आयडीयल हेअर सलून पर हुए झगडे में चली पिस्तौल

* फिलहाल थाने में मामला दर्ज नहीं, सलून चालक की शिकायत देने में आनाकानी
* फ्रेजरपुरा पुलिस व क्राईम ब्रांच कर रहे मामले की जांच, चर्चाओं का बाजार गर्म
अमरावती/दि.28- स्थानीय फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रशांत नगर बगीचे के पास स्थित आयडीयल हेअर सलून नामक प्रतिष्ठान पर पहुंचकर बीती रात तीन अज्ञात युवकों द्वारा झगडाफसाद व पत्थरबाजी करने के साथ ही कथित तौर पर फायरिंग किए जाने की घटना घटित होने का मामला सामने आया है. जिसके चलते पूरे परिसर में अच्छी-खासी सनसनी मच गई है. हैरत वाली बात यह है कि, इस परिसर में रहनेवाले लोगों से मिली सूचना के आधार पर फ्रेजरपुरा पुलिस सहित क्राईम ब्रांच ने मामले की जांच-पडताल करनी शुरु की है. लेकिन अब तक आयडीयल हेअर सलून के संचालक जावेद द्वारा इस घटना को लेकर पुलिस थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. जिसे लेकर आश्चर्य भी जताया जा रहा है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक कल रात 9 बजे के आसपास प्रशांत नगर से एलआईसी कॉलोनी की ओर जानेवाले रास्ते पर सभी दुकाने लगभग बंद हो गई थी. लेकिन जावेद नामक व्यक्ति द्वारा संचालित आयडीयल हेअर सलून में हमेशा की तरह कामकाज चल रहा था. तभी इस दुकान पर तीन अज्ञात लोग पहुंचे, जिनका जावेद के बेटे के साथ किसी बात को लेकर कोई विवाद हुआ और मामला हाथापायी व धक्कामुक्की तक जा पहुंचा. इस समय उन तीनों युवकों को अपनी दुकान से बाहर निकालकर जावेद ने दुकान का शटर नीचे गिरा दिया, तो उन तीनों युवकों ने दुकान के सामने सीढी पर खडे रहकर जबरदस्त गालिगलौज करते हुए दुकान पर पत्थर बरसाए और उसी समय उनमें से एक युवक ने कथित तौर पर पिस्तौल निकालकर दुकान की ओर फायरिंग कर दी. जिससे पूरे परिसर में अच्छा-खासा हडकंप मच गया.
इस समय परिसर में रहनेवाले कुछ लोगों के जरिए सूचना मिलते ही फ्रेजरपुरा पुलिस एवं क्राईम ब्रांच का दल तुरंत ही मौके पर पहुंचे. तब तक तीनों युवक वहां से भाग चुके थे. जिसके बाद जावेद और उसके बेटे से इस घटना को लेकर पूछताछ की गई, तो उन दोनों ने छिटपूट झगडा होने की बात कहते हुए पुलिस में कोई भी शिकायत से इंकार कर दिया. साथ ही पुलिस द्वारा बुलाए जाने पर थाने में जाने से भी आनाकानी की. ऐसे में फायरिंग जैसी घटना की गंभीरता को समझते हुए फ्रेजरपुरा पुलिस सहित क्राईम ब्रांच ने मामले की जांच करनी शुरु कर दी है. जिसके तहत पुलिस की दो टीमे आयडीएल हेअर सलून के आसपास कथित फायरिंग के बाद गिरे खाली काडतूस की तलाश में जुट गई है. साथ ही इस घटना के साथ जुडे सच को भी खंगाला जा रहा है.





