बुलढाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे को चुनौती

ठाकरे गुट की जयश्री शेलके ने हाईकोर्ट में लगाई गुहार

नागपुर/दि.28 – विधानसभा चुनाव में पराजित रहनेवाली शिवसेना उबाठा गुट की प्रत्याशी जयश्री शेलके ने बुलढाणा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के चुनावी नतीजे को मुंबई उच्च न्यायालय की नागपुर खंडपीठ में चुनौती दी है तथा निर्वाचन याचिका दायर करते हुए वोटों की दुबारा गिनती करने की मांग की है. वहीं बुलढाणा निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुए विधायक संजय गायकवाड ने इस याचिका को खारिज करने हेतु अदालत में आवेदन दायर किया है. जिसे पूरी तरह से निराधार बताते हुए शेलके ने अपनी याचिका पर गुणवत्ता के आधार पर सुनवाई करने की मांग की है.

Back to top button