अष्टविनायक बैंक की मुख्य कार्यकारी अधिकारी की दुर्घटना में मौत

आयशर की दुपहिया को टक्कर

* चारगढ नदी के पुल के पास की घटना
मोर्शी /दि. 29 – मोटर साईकिल को आयशर ट्रक की जोरदार टक्कर लगने से हुई दुर्घटना में अष्टविनायक बैंक के 45 वर्षीय मुख्य कार्यकारी अधिकारी की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. यह घटना गुरूवार 28 अगस्त की शाम 7.30 बजे के दौरान निंभी से शिरखेड के मध्य भाग में चारगढ नदी के पुल के पास घटित हुई. मृतक का नाम अमरावती के अर्जुन नगर निवासी आशीष मधुकरराव शेरेकर (45) हैें.
जानकारी के मुताबिक अमरावती निवासी आशीष शेरेकर यह बेनोडा के अष्टविनायक बैेंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में कार्यरत थे. वे अष्टविनायक बैंक की सभी शाखा का कामकाज देखते थे. गुरूवार को वह अमरावती से होंडा युनिकॉर्न मोटर साईकिल क्रमांक एमएच 27/ एडब्ल्यू 3830 पर सवार होकर अष्टविनायक बेनोडा शाखा गए थे. वहां से वापस अमरावती लौटते समय शिरखेड फाटा के पास पीछे से आनेवाले आयशर ट्रक क्रमांक एमएच 27/ बीएस 3196 ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में आशीष शेरेकर की घटनास्थल पर मृत्यु हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस का दल घटनास्थल आ पहुंचा. एंबुलेंस से मृतक आशीष शेरेकर का शव मोर्शी के उपजिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया गया. शुक्रवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंपा गया. इस प्रकरण में शिरखेड पुलिस ने ट्रक चालक अमरावती निवासी राजेंद्र जाधव को गिरफ्तार कर ट्रक कब्जे में ले लिया है. थानेदार सचिन लुले के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक किसन धुर्वे व हेड कांस्टेबल विनोद मनोहरे मामले की आगे जांच कर रही है.

Back to top button