मोर्शी जिला बैंक पर गिरी गाज

संगणकिय यंत्रणा ठप, ग्राहकों को परेशानी

मोर्शी /दि. 29 -अमरावती जिला मध्यवर्ती को-ऑप बैेंक की स्थानीय शाखा के कार्यालय के वॉल कंपाउंड पर गुरूवार 28 अगस्त को दोपहर 3.30 बजे के दौरान गाज गिर गई. गांज गिरते ही परिसर के 20 से 25 ग्राहकों में अफरा-तफरी मच गई और उन्होंने भागते हुए बैंक की शरण ली. भाग्यवश इस घटना में कोई भी जीवित हानि नहीं हुई.
जानकारी के मुताबिक जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक की मोर्शी शाखा का कामकाज हर दिन की तरह नियमित शुरू रहते दोपहर 3 बजे के दौरान मोर्शी शहर में आसमान में घने बादल छा गए और अंधेरे जैसा वातावरण निर्माण हो गया. ऐसे में बिजली की कडकडाहट के साथ बारिश की शुरूआत हो गई. बिजली की कडकडाहट से नागरिक भी भयभीत हो गए. उसी समय जिला मध्यवर्ती को- ऑप. बैंक की मोर्शी शाखा के वॉल कंपाउंड पर गाज गिरी. बैंक में आए 20 से 25 ग्राहकों में अफरातफरी मच गई. उन्होंने बैंक का सहारा लिया. बैंक मैनेजर संजय कलसकर ने उन्हें बैंक कार्यालय में लिया. बैंक की संपूर्ण संगणकिय यंत्रणा बंद पडने से पैसे जमा करने और निकालने का व्यवहार बंद हो गया. लेकिन भाग्यवश किसी भी तरह की जनहानी नहीं हुई.

Back to top button