1 सितंबर से मणिरत्न रिजॉर्ट ग्राहको की सेवा में
प्रबंधक अरूण मुखर्जी ने दी जानकारी

अमरावतीे /दि.29 – शहर की सामाजिक-सांस्कृतिक गितिविधीयों और शाही आयोजनो के लिए अब शहर के नागपुर हाईवे सिटीलैंड के पास स्थित मणिरत्न रिजॉर्ट आधुनिक सुविधाओं और किफायती पॉकेजो के कारण पसंदीदा डेस्टिनेशन बनता जा रहा है. विवाह समारोह, कॉर्पोरेट कॉन्फ्रेस, पारिवारिक पिकनिक या फिर प्री- वेडिंग शूट हर आयोजन के लिए यह रिजॉर्ट उपयुक्त साबित हो रहा है. अपनी फॅमिली और दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए भी यहां विशेष व्यवस्था है. अब यह रिजॉर्ट नए लुक के साथ 1सितंबर से ग्राहको की सेवा में उपलब्ध होने जा रहा है. यह जानकारी मणिरत्न रिजॉर्ट के प्रबंधक अरूण मुखर्जी ने प्रेसवार्ता में दी.
स्थानीय जिला मराठी पत्रकार भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए प्रबंधक अरूण मुखर्जी ने कहां कि यहा हर आयोजन के लिए आधुनिक सुविधाए उपलब्ध होगी. मणिरत्न रिजॉर्ट में 112 वातानुकुलीत रूम है. 3 विशाल लॉन, 4 सजे-धजे ब्रैक्वेट हॉल, कॉन्फ्रस हॉल, व मीटिंग हॉल, फाइन डाइन रेस्टोरेंट (200 लोगो की क्षमता), स्विमिंग पुल, इनडोर आउटडोर गेम्स, बीसी व किटी पार्टी हॉल, इवी चार्जिग स्टेशन और विशाल पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है. यह रिजॉर्ट विवाह और प्री-वेडिंग शूट का आकर्षक डेस्टिनेशन साबित हो रहा है.
भव्य इंटीरियर, शानदार लॉन, आकर्षक हॉल, और आधुनिक सुविधाओं से लैंस मणिरत्न रिजॉर्ट आज अमरावती और आस-पास के जिलो में शादीयों, रिसेप्शन, कॉर्पोरेट मिटिंग्स, पारिवारिक उत्सव और पिकनिक लिए सबसे चर्चित स्थान बनता जा रहा है. जिसमें रिजॉर्ट में आकर लुफ्त उठाने का आवाहन प्रबंधक अरूण मुखर्जी ने प्रेसवार्ता ने किया है.





