गजानन महाराज की पुण्यतिथि पर महाप्रसाद

अमरावती / दि. 29 – खापर्डे बगीचा स्थित श्री गणेश साई गजानन मंदिर में ऋषि पंचमी उपलक्ष्य श्री संत गजानन महाराज की पुण्य तिथि मनाई गई. भव्य महाप्रसाद का आयोजन किया गया. असंख्य भक्तों ने दर्शन किए और प्रसाद का लाभ लिया. सिंधु हंसवार, प्रदीप शिष्टे, विवेक गुप्ता, चेतन राउत, अनिल ताटे, गजानन गुंड, अनिकेत देशमुख, संजय मकवाने आदि की उपस्थिति रही.

Back to top button