नाना साहब देशमुख को सर्वधर्म श्रद्धांजलि
गुणवंत बाबा स्कूल की सेवा अनुकरणीय

अमरावती/ द्ि 29 – स्व. पुं. ना. उपाख्य नानासाहेब देशमुख, जिन्होंने निरक्षर और उपेक्षित समाज को ज्ञान के प्रवाह में लाने के लिए अपना सर्वस्व समर्पित कर पीपल्स वेलफेयर सोसायटी की स्थापना की. इस संगठन के तहत, मेलघाट के ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों के विभिन्न स्कूलों से हजारों छात्र अब तक उज्ज्वल भविष्य की ओर चल पड़े हैं. संत साहित्य, भाषा और रचनात्मकता को संजोने वाले नानासाहेब का 12वां स्मृति दिवस संगठन के अंतर्गत विभिन्न स्कूलों, विद्यालयों और महाविद्यालयों में मनाया गया. इसी तरह का एक समारोह श्री गुणवंतबाबा विद्यालय तलेगांव मोहेना में आयोजित किया गया. विशेष रूप से, यह समारोह नानासाहेब द्वारा समर्थित सामाजिक प्रतिबद्धता के सिद्धांत के अनुसार था. शिक्षा में नई पहल को लागू करने वाले स्कूल के प्राचार्य राहुल ए. गवई के मार्गदर्शन में, 26 अगस्त को स्व. नानासाहेब की स्मृति में सात दिवसीय कार्यक्रम, प्रतियोगिता और सभी धर्मों को शामिल करते हुए एक श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया.
श्री संत गुणवंतबाबा स्कूल एवं जूनियर कॉलेज तलेगांव मोहना, तालुका चांदुरबाजार पीपल्स वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष स्व. पी.एन. उपाख्य नानासाहेब देशमुख के बारहवें स्मृति दिवस के अवसर पर, प्राचार्य राहुल ए. गवई के मार्गदर्शन में 20 से 26 अगस्त तक स्कूल में स्मृति प्रतियोगिता सप्ताह मनाया गया. इसमें चित्रकला प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, कबड्डी, दौड़, ऊंची कूद, साथ ही हस्तलेख प्रतियोगिता, वेशभूषा प्रतियोगिता और गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. 26 अगस्त 2025 को स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में सर्व-धार्मिक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य राहुल गवई सर ने की. मुख्य अतिथि बौद्ध भिक्षु पूर्ण सुभेद और नागेसन, मुस्लिम मौलाना हाफिज रशीद साहेब, ईसाई फादर एग्नेलो (परतवाड़ा), पुजारी दिनेश कलस्कर और अखरे महाराज (गुरुदेव सेवा मंडल) थे. बालासाहेब बोबडे (शाह. एस. सदस्य), शिवरामजी भुजबल, राजेश शेकोकर, रघुनाथराव नवलकर, भाष्करराव जावरकर और चंद्रकांत वानखड़े सर भी उपस्थित थे.
इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाण पत्र वितरित किये गये. पेंटिंग प्रतियोगिता में – आयशा आतिमा शेख, अबोली ढोमे, आस्था इंगले, शारवरी मोरे, ’रनिंग’ में – आरुषि ढोमे, रचना चौधरी, श्रवण इंगले, अनन्या चौधरी, सोहम सिरसत, निधि चौधरी, सोहम ठाकरे, साक्षी सोलंके, यशवन्त चौधरी, सार्थक सिरसत, ’हाई जंप’ में – मिलिंद सिरसत, और अरहम खान, जबकि ’सिग्नेचर प्रतियोगिता’ वर्ग में – वेदिका काटोलकर (प्रथम), प्रथमेश खाते (दूसरे) और सोनम अमजारे (तीसरे) स्थान पर रहे. इस अवसर पर स्मृति दिवस के अवसर पर भंते पूर्ण सुमेध, मौलाना हाफिज रशीद, फादर एग्नेलो, पुरोहित दिनेश कलास्कर, अखरा महाराज द्वारा विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. इस अवसर पर छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं अध्यापिकाओं ने अपने शब्दों के माध्यम से नानासाहेब की स्मृति को प्रज्वलित किया तथा सभी ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
आर. आर. देशमुख, एम.जे. सोनारे, डी.के. शेखर, एस.के. दाभाड़े, एस.ए. देवडेकर, आर.जे. वानखड़े, एफ.वाई. खान, एम.बी. भजने, एस.जी. घाडगे, ए.एस. सोनारे, डी.आर. कावरे, ए.आर. कावड़कर, वाई.जी. वटाने, वाई.पी. भामोडे, अनुराधा कितुकाले, कल्याणी डावरे, एस.एन. देशमुख, एस.एच. ढोके, सभी छात्र-छात्राओं ने साप्ताहिक कार्यक्रम की सफलता के लिए कड़ी मेहनत की. कार्यक्रम का संचालन प्रो. एम.जे. सोनारे ने किया और आभार प्रो. डी.के. शेखर ने किया.





