बीजेपी जिलाध्यक्ष देशमुख की ट्रैक्टर शो रूम पर धडक
आत्महत्याग्रस्त किसान परिवार का ट्रैक्टर लौटाया

* फाइनेंस कंपनी ने किया था जब्त
अमरावती/ दि. 29- नेर पिंगलाई के किसान प्रकाश पोटे द्बारा गत जनवरी में लगातार खेती में हो रहे नुकसान के कारण आत्महत्या कर लिए जाने के बावजूद फायनेंस कंपनी द्बारा उनके परिवार से गत दिनों ट्रैक्टर जब्त कर लिए जाने पर बीजेपी जिलाध्यक्ष रविराज देशमुख ने अल्टीमेटम देकर आखिर शो रूम पर आंदोलन किया. पोटे परिवार को उनका ट्रैक्टर लौटा दिया. इस समय किसानों के सम्मान में बीजेपी मैदान में के नारे लगाए गये.
भाजपा जिलाध्यक्ष देशमुख शो रूम मैनेजमेंट पर काफी उखड गये थे. उन्होंने आरोप करते हुए पुलिस प्रशासन से आत्महत्या ग्रस्त किसान परिवार से अन्याय करने वालों पर सदोष मनुष्य वध का अपराध दर्ज करने की मांग की. इस समय सर्वश्री शंतनु देशमुख, संजय चांडक, अमित बाभुलकर, सचिन इंगले, विजय गाडगे, धनंजय उमप, इकबाल हुसैन, मोरेश्वर मुले, उमेश श्रीखंडे, साधना म्हस्के, योगेश देशमुख, विकास देशमुख, भरत महल्ले, वैभव गायकी, राजकुमार पावडे, श्याम साबले, स्वप्नील भुयार, आशीष पोटे, राजेंद्र दारोकार, सौरभ पोटे, ईश्वर दारोकर, दर्शन संभे, अमोल संभे, श्याम संभे, सर्वेश फुसे, गोलू पठाण, प्रफुल दारोकर, अज्जूभाई पठाण, सुजल इखार, श्रीकांंत मांडवे, नीलेश चौधरी, अनुज म्हस्के, दिनेश बिजवे, राजेश भेंडे, शरद तालन आदि उपस्थित थे.
प्रकाश पोटे के परिवार में पत्नी प्रतिभा, एक पुत्र और एक पुत्री तथा सासु जी है. सीएनएच फायनेंस कंपनी ने ट्रैक्टर के लिए कर्ज दिया था. मुख्यमंत्री के स्पष्ट आदेश है कि किसान ने आत्महत्या की तो इंश्युरंस क्लेम से कर्ज का प्रकरण का निपटारा करें. उसके बावजूद फायनेंस कंपनी के अधिकारी स्वप्निल भुयार के कर्मचारियों ने गत 14 अगस्त को पोटे का ट्रैक्टर घर के लोगों के विरोध के बावजूद जब्त किया था.





