लिपिक रिश्वत लेते गिरफ्तार
अकोला मनपा की घटना
अकोला/ दि. 29- अकोला महापालिका के जन्म- मृत्यु विभाग में क्लर्क रवि अवथनकर को घूस लेते बंदी बनाया गया है. खबर में दावा किया गया कि विभाग के बडे अफसर इस कार्रवाई दौरान नजर बचाकर निकलने में सफल रहे. बहरहाल एसीबी ने अवथनकर को आज दोपहर पंचों के समक्ष पकडा. उसे लेकर एसीबी टीम आनन फानन में महापालिका कार्यालय से चलती बनी. किंतु कार्रवाई से अकोला मनपा में खलबली मची. समाचार लिखे जाने तक सिटी कोतवाली में अपराध दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी. आरोप है कि रवि अवथनकर ने 900 रूपए मांगे थे. वह लेते उसे एसीबी दल ने दबोचा.





