विकास कामों के मुद्दे पर तपी डीपीसी की बैठक
जनप्रतिनिधियों ने विविध कामों के लिए निधि मिलने की उठाई मांग

अमरावती/दि.29 – स्थानीय जिलाधीश कार्यालय स्थित नियोजन भवन में आज राज्य के राजस्व मंत्री व जिला पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले की अध्यक्षता के तहत जिला नियोजन समिति की बैठक आयोजित की गई. जिसमें जिले के जनप्रतिनिधियों द्वारा विविध विकास कामों के प्रस्ताव पेश करने के साथ-साथ उन विकास कामों हेतु समूचित व पर्याप्त निधि मिलने की मांग भी उठाई गई. साथ ही कई जनप्रतिनिधियों ने विविध सरकारी महकमों के अधिकारियों पर काम में लापरवाही व कोताही का आरोप लगाते हुए उनकी शिकायत जिला पालकमंत्री बावनकुले से की. जिसके चलते पालकमंत्री बावनकुले ने ऐसे अधिकारियों को बैठक के दौरान ही जमकर आडेहाथ लेते हुए खडे बोल भी सुनाए.
जिला पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले की अध्यक्षता के तहत जिला नियोजन भवन में आज दोपहर 1 बजे शुरु हुई डीपीसी की बैठक में अमरावती संसदीय क्षेत्र के सांसद बलवंत वानखडे, वर्धा संसदीय क्षेत्र के सांसद अमर काले, राज्यसभा सदस्य डॉ. अनिल बोंडे, विधायक सुलभा खोडके, संजय खोडके, प्रताप अडसड, राजेश वानखडे, प्रवीण तायडे, उमेश यावलकर, केवलराम काले व गजानन लवटे तथा जिलाधीश आशीष येरेकर, मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक व जिला परिषद सीईओ संजीता महापात्र, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद सहित विभिन्न महकमों के प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे. इस बैठक में विधायक रवि राणा की ओर से उनके प्रतिनिधि के तौर पर उमेश ढोणे तथा शहर पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया की ओर से उनके प्रतिनिधि के तौर पर पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे ने हिस्सा लिया.
इस बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों ने पालकमंत्री के समक्ष अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत विविध विकास काम करने हेतु प्रस्ताव पेश करने के साथ-साथ उन विकास कामों के लिए निधि मिलने की मांग रखी. साथ ही अपने निर्वाचन क्षेत्र में इससे पहले मंजूर एवं प्रलंबित पडे विकास कामों के मुद्दे उठाते हुए इस हेतु जिम्मेदार रहनेवाले अधिकारियों के खिलाफ जिला पालकमंत्री बावनकुले के समक्ष अपनी शिकायते भी रखी. ऐसी शिकायतों पर पालकमंत्री बावनकुले ने बेहद गंभीर रवैया अपनाते हुए संबंधित अधिकारियों को बैठक के दौरान ही जमकर आडेहाथ लिया.
* विधायक तायडे की शिकायत पर सीएस को पडी फटकार
जानकारी के मुताबिक अचलपुर निर्वाचनन क्षेत्र के विधायक प्रवीण तायडे ने अचलपुर के उपजिला अस्पताल में व्याप्त असुविधाओं व अव्यवस्थाओं का मुद्दा इस बैठक में उपस्थित करते हुए कहा कि, वे जब भी इस बारे में बात करने हेतु जिला शल्य चिकित्सक डॉ. दिलीप सौंदले को फोन लगाते है, तो सीएस डॉ. सौंदले की ओर से कोई प्रतिसाद ही नहीं मिलता. जिस पर पालकमंत्री बावनकुले ने बैठक के दौरान ही सीएस डॉ. सौंदले से जवाब-तलब किया और उन्हें कडी फटकार भी लगाई. इस समय सीएस डॉ. सौंदले ने जैसे ही यह बताया कि, वे विगत दिनों तीन दिन की छुट्टी पर थे, तो पालकमंत्री बावनकुले और भी अधिक भडक गए तथा उन्होंने कहा कि, अगर आप छुट्टी पर थे, तो आपने अपने काम का जिम्मा किसी अन्य अधिकारी को सौंपा होगा. ऐसे में उक्त अधिकारी द्वारा इस मामले की ओर ध्यान क्यों नहीं दिया गया.





