बार में उत्पात मचाकर लूटपाट
सुरुची बार एंड रेस्टारेंट की घटना

* मैनेजर से मारपीट कर लूटा गल्ला
अमरावती/दि.30 – स्थानीय गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत कठोरा रोड पर बालाजी नगर परिसर स्थित सुरुची बार एंड रेस्टॉरेंट में कल 29 अगस्त की रात 12 बजे के आसपास 7 से 8 लोगों ने घूसकर जबरदस्त उत्पात मचाया और होटल में रखे टेबल व कुर्सी की फेकफाक करने के साथ ही बार मैनेजर प्रफुल राजेंद्र ठाकरे का गला पकडकर उसे जान से मारने की धमकी दी. साथ ही गल्ले में रखे 4 से 5 हजार रुपए लूटकर सभी लोग फरार हो गए. इस घटना को लेकर बार मालिक मदनलाल रामलाल जायसवाल (62, श्रीकृष्ण नगर, पाठ्यपुस्तक मंडल के सामने) द्वारा दर्ज कराई गई. शिकायत के आधार पर गाडगे नगर पुलिस ने आशीष मकेश्वर, सिद्धार्थ वानखडे, तेजस देशमुख व सागर खिराडे सहित 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच करनी शुरु कर दी है.
दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया कि, बीती रात 12 बजे के आसपास बार बंद हो चुका था और बार की भीतर मैनेजर प्रफुल ठाकरे सहित 7 लोग हिसाब-किताब व साफसफाई संबंधी काम कर रहे थे, तभी 7 से 8 युवक बार के बंद दरवाजे को तोडकर भीतर घुस आए और उन्होंने बार मैनेजर का गला पकडते हुए उसे जान से मार देने की धमकी दी. साथ ही गालिगलौज कर होटल में रखे टेबल व कुर्सीयों सहित अन्य सामान की फेकफाक कर बार के गल्ले में से करीब 5 हजार रुपए की रकम भी लूट ली. जिसके बाद सभी आरोपी मौके से भाग गए. इसमें से कुछ लोग हमेशा ही इस बार में आना-जाना करते है. जिनके नाम पता रहने के चलते उनके नाम सहित पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. इस शिकायत के आधार पर गाडगे नगर पुलिस ने बीएनएस की धारा 310 (2), 115 (2), 324 (4), 351 (2), 352 तथा बीपी एक्ट की धारा 135 के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है.
* आरोपियों के खिलाफ पहले से दर्ज है 7 अपराधिक मामले
– गाडगे नगर थाने में 5 व नांदगांव पेठ थाने में 2 मामले है दर्ज
इसी बीच यह जानकारी सामने आई है कि, सुरुची बार एंड रेस्टॉरेंट पर उत्पात मचाने के साथ ही मैनेजर को जान से मारने की धमकी देते हुए लूटपाट करनेवाले आरोपियों की पहले से अपराधिक पृष्ठभूमि रही है और उनके खिलाफ अवैध हथियार रखने, हत्या, हत्या के प्रयास व मारपीट जैसे अपराधों को लेकर 7 गंभीर मामले दर्ज है. जिसमें से गाडगे नगर पुलिस थाने में 5 व नांदगांव पेठ पुलिस थाने में 2 मामले दर्ज रहने की जानकारी भी सामने आई है. ऐसे में पुलिस अब इन सभी आरोपियों को हिरासत में लेने के साथ ही उनके साथ कडाई से पूछताछ कर रही है.
यह कार्रवाई शहर पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया, पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे व रमेश धुमाल, सहायक पुलिस आयुक्त शिवाजी बचाटे मार्गदर्शन तथा अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक संदीप चव्हाण के नेतृत्व में एपीआई महेश इंगोले व पुलिस कर्मी सुनील लासूरकर, फिरोज खान, सतीश देशमुख, आस्तिक देशमुख, जहीर शेख, विकास गुडधे, मंगेश शिंदे, संग्राम भोजने, रंजीत गावंडे, विशाल वाकपांजर व योगेश पवार के पथक द्वारा की गई.





