महालक्ष्मी ज्येष्ठा व गौरी का कल आगमन

घर- घर तैयारी

* मार्केट में भी रौनक
* परसों नैवेद्य की आवभगत
अमरावती/ दि. 30- विदर्भ के गणेशोत्सव दौरान महालक्ष्मी के प्रमुख त्यौहार की तैयारी आज शहर और जिले में घर- घर होती देखी गई. जिससे हर कोई बडा प्रसन्नचित और उत्साहित होकर ज्येष्ठा और कनिष्ठा के आवभगत हेतु प्रयासरत नजर आया. जिन घरों में महालक्ष्मी विराजमान होती है. वहां छोटे से लेकर बडा सभी व्यस्त और दौड -धूप करते नजर आए. इधर मार्केट में भी महालक्ष्मी उत्सव की खरीदारी के कारण प्रतिष्ठान के संचालक ग्राहकी में व्यस्त रहे.
सभी चीजें चाहिए पूजा में
महालक्ष्मी की पूजा बडी सावधानी और अनेकानेक प्रकार के सोले के साथ की जाती है. महालक्ष्मी की सभी वस्तुओं की प्रदाता है. अत: सभी वस्तुएं उनकी पूजा में उपयोगी है और समर्पित की जाती है. इसलिए शहर के बाजारों में महालक्ष्मी की स्थापना से पूर्व तैयारी के लिए भारी भीड उमड पडी. महालक्ष्मी के लिए वस्त्र और आभूषणों की भी खरीदारी जमकर होती देखी गई.
कपडा प्रतिष्ठानों नूतन साडी, अंबा स्टोर्स, हरिकृष्ण स्टोर्स, आराधना, मंगल वस्त्रालय, मंगलम और अनेक शोरूम में ज्येष्ठा और कनिष्ठा के लिए एक जैसे डिजाइन के साडियां, परिधान विशेष ऑफर के साथ रहने से बडे प्रमाण में एवं उत्साह से खरीदे गये.
मन्नत की चीजे चढाई
महालक्ष्मी की व्रत और पूजा करते हुए लोग कई प्रकार की मन्नत करते हैं. उसे पूर्ण करते हुए महालक्ष्मी की सजावट के साथ ही वह वस्तुएं भी अर्पित की जा रही है. इसके लिए रास हेतु अनाज और गुड, शक्कर आदि वस्तुओं की खरीदी कर नियत स्थानों पर महालक्ष्मी को समर्पित करते अनेक परिवार और श्रध्दालु देखे गये. महालक्ष्मी का शुभागमन कल होगा. अष्टमी के मुहूर्त पश्चात महालक्ष्मी नैवेद्य ग्रहण करेगी. ढाई दिनों के महालक्ष्मी आगमन की घर- घर में तैयारी जोरों पर है. पंडाल सज गये है. लाइटिंग और आनेवाले भक्तों की आवभगत की तैयारी हैं.

Back to top button