एमडी बेचते तीन युवक पकड़े गए, लाखों का माल ज़ब्त

पंचवटी चौक में क्राइम ब्रांच की कार्रवाई

* पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया के आदेश पर छापेमारी

अमरावती / 1 – अमरावती पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एमडी ड्रग बेचते तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया द्वारा शहर में ड्रग बेचने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के आदेश के बाद, क्राइम ब्रांच के निरीक्षक संदीप चव्हाण के नेतृत्व वाले दल ने यह कार्रवाई की. शनिवार 30 अगस्त को जब क्राइम ब्रांच का दल गश्त लगा रहा थआ तब उन्हें मिली जानकारी के आधार पर पंचवटी चौक के पास एक ऑटो रिक्शा में सवार तीन लोगों को एमडी ड्रग के साथ दबोच लिया. इन आरोपियों के पास से 23.800 ग्राम एमडी बरामद हुआ है. जिसकी किंमत 1 लाख 12 हजार 500 रुपए है. पुलिस ऑटो रिक्शा समेत कुल 2 लाख 65 हजार 500 रुपए का माल जब्त कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं बडनेरा जुनीबस्ती निवासी अब्दुल शाकिब अब्दुल राजीक (20), नागपुर निवासी ऑटो चालक अब्दुल नासिर अब्दुल रहीम (19) और बडनेरा निवासी सैयद रजा सैयद जहूर (23) है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों द्वारा यह एमडी कहां से खरीदा और अमरावती में कहां से लाया, इसकी जांच क्राइम ब्रांच के माध्यम से चल रही है और मुख्य सूत्रधार को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया, पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे, शाम घुगे, मुख्यालय उपायुक्त रमेश धूमाले, सहायक पुलिस आयुक्त शिवाजी बचाटे, सहायक निरीक्षक अमोल कडू, मनीष वाकोड़े, महेश इंगोले के मार्गदर्शन में सुनील लासुरकर, दीपक सुंदरकर, गजानन खैरुल, सतीश देशमुख, फिरोज खान, मंगेश लोखंडे, सचिन बहाले, जहीर शेख, मनोज ठोसर, सुधीर गुडधे, संदीप खंडारे, संग्राम भोजाने, मंगेश शिंदे, नईम बेग, विशाल वाकपांजर, योगेश पवार, राहुल ढेंगेकर, राजिक रायलीवाले, नीलेश वंजारी के दजल ने यह कार्रवाई की. पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया ने आदेश दिया है कि शहर में एमडी रखने, सेवन करने और बेचने वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाए.

Back to top button