आदर्श हाईस्कूूल व कनिष्ठ महाविद्यालय में शालेय चुनाव

विद्यार्थियों ने लिया बढचढकर सहभाग

दर्यापुर/ दि. 1 – स्थानीय आदर्श हाईस्कूल व कनिष्ठ महाविद्यालय में शालेय चुनाव संपन्न करवाए गये. जिसमें 2400 विद्यार्थियों में से 90 % विद्यार्थियों ने मतदान किया. जिसमें कक्षा 5 से लेकर 12 वीं तक के विद्यार्थियों का सहभाग रहा. गुलाबी मतदान केन्द्र के माध्यम से महिला मतदाताओं की संख्या बढाने के उद्देश्य से एक आदर्श सखी मतदान केन्द्र की भी निर्मिति गजानन घटाले सर के मार्गदर्शन में की गई.
यह संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया महाविद्यालय के मुख्याध्यापक तथा मुख्य चुनाव अधिकारी मनोजराव देशमुख के नेतृत्व में संपन्न हुई. जिसमें उप मुख्याध्यापिका तथा सहायक चुनाव अधिकारी घोटे मैडम, क्षेत्रीय अधिकारी डी.बी. ठाकरे सह क्षेत्रीय अधिकारी पीएम काले सर, क्षेत्रीय अधिकारी गावंडे सर तथा प्रभारी अनिल भारसाकले, उमा बुंदेले का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ. विद्यार्थियों ने बढचढकर सहभाग लिया. मतदान प्रक्रिया के पश्चात प्रतिनिधियों की नियुक्ति की गई.

Back to top button