हारे के सहारे के भक्ति में डूबा अमरावती
कृष्णा नगर का राजा गणेशोत्सव मंडल

अमरावती /दि.1 – रविवार 31 अगस्त को कृष्णानगर के राजा गणेशोत्सव मंडल, कृष्णानगर गल्ली नं 2, हासानी कोचिंग क्लासेस के यहाँ भव्य दिव्य खाटू दरबार सजाया गया था व बड़ी धूम धाम से खाटू नरेश का कीर्तन आयोजन किया गया था, जिसमें मुख्य रूप से नागपुर से कृष्णप्रिया दीदी व अमरावती से सुमित बावरा ने अपने मधुर ध्वनि से कीर्तन किया.
मुख्य अतिथि के तौर पर नानकराम नेभनानी जी (शिवसेना नेता, महा.), भाई छोटू साई (उल्हासनगर), अभिषेक पंजापी (शिव स्पोर्ट, संचालक), मोहित भोजवानी (संपादक, स्मार्ट विदर्भ), अशोक नागवानी (भाजपा, सिंधी सेल), सतीश करेसिया (भाजपा नेता) उपस्थित थे. श्याम लखदातार परिवार की ओर से दरबार सेवा रखी गई थी. कीर्तन में 3000 से अधिक लोगो ने भक्ति व प्रसाद का लाभ लिया.
मंडल समिति के गणेश सुंदरानी, रितेश छबलानी, कैलाश उदासी, कैलाश बजाज, विजय थदानी, शुभम बजाज, धीरज बजाज, रवि उदासी, प्रकाश वरन्दानी, राजकुमार दुर्गाई, अनिल पमनानी, करन उदासी, चिराग लुल्ला, संजय लुल्ला, रोशन वरन्दानी, रितिक साधवानी, विक्की हासानी, मनोज पुरस्वानी, जीतू थदानी, गिरधारीलाल सुंदरानी, मनीष थदानी, वैभव बजाज, राकेश वरन्दानी, विशाल सुंदरानी, बंटी शामनानी, महेंद्र उदासी, अनुराग रूपवानी, राजेश लुल्ला, अनिल थावरानी, यश बसंतवानी, जय रामरखयानी,गौरव देवानी, सोनू थावरानी, रोशन वरन्दानी, मुकेश बजाज, दुर्गेश बजाज, आशीष बजाज, विक्की बजाज, प्रथम जगमलानी, युवी गनवानी, हर्ष सचदेव, भाग्य उदासी, टीपु लुल्ला, गोपीचंद उदासी व महिला मंडली के सभी सदस्यों ने कीर्तन को सफल करने में अथक प्रयाद किये व अपनी सेवा दी. श्री खाटू श्याम ट्रस्ट के एड. सूरज हासानी व विक्की छबलानी के साथ सभी पुरुष सदस्य व महिला समिति ने भी इस कीर्तन में बढ़ चढ़कर सेवा की. कीर्तन की मुख्य बात ये रही कि श्री खाटू श्याम ट्रस्ट द्वारा भव्य खाटू मंदिर बनवाने का संकल्प किया गया व विमोचन किया गया. मंडल ने सभी श्याम प्रेमियों का तहे दिल से धन्यवाद व्यक्त किया.





