अस्थायी कर्मचारियों को पूर्ववत सेवा में शामिल करें
जिला शल्य चिकित्सक को सौंपा गया निवेदन

अमरावती प्रतिनिधि/दि. २६ – कोविड-१९ महामारी के दौर में अपनी जान की परवाह न करते हुए मरीजों की सेवा करनेवाले अस्थायी कर्मचारियों को पूर्ववत सेवा में शामिल करने की मांग को लेकर कोविड-१९ अस्थायी कर्मचारी संगठन की ओर से आज जिला शल्य चिकित्सक को निवेदन दिया गया. निवेदन में बताया गया कि कोविड-१९ महामारी के दौर में स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी जान और परिवारों की परवाह न करते हुए कोविड अस्पतालों में सेवा दे रहे हैे. कोविड संक्रमित मरीजों को कोई भी छूने के लिए तैयार नहीं था. इस समय सफाई कामगार, मरीज सेवक,सिस्टर, ब्रदर,नर्स, डॉक्टर, प्रशासनिक व्यवस्थापक व अन्य व्यक्ति स्वास्थ्य सेवा का काम कर रहे थे. राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा अभियान अंतर्गत तीन महिने व कोविड रहने तक अस्थायी कर्मियों को नियुक्ति दी गई थी. लेकिन अब प्रशासन ने अस्थायी कर्मियों को हटाने का निर्णय लिया है.इसलिए यह निर्णय रद्द कर कर्मचारियों को स्वास्थ्य विभाग में रिक्त जगह पर नियुक्त किया जाए. कुछ कर्मचारियों कोविड-१९ महामारी रहने तक पूर्ववत सेवा में शामिल करने की मांग की गई.निवेदन सौंपते समय डॉ.रूपेश खडसे, पंकज जाधव,कार्तिक पन्नासे,विनोद राऊत, विक्रंात येते, राहुल गावंडे,शरद नानवटकर, शरद पांडे,जीवन मोहोड, सागर दुर्योधन,कुशल तायडे, अजय तेलमोरे, फुल दिप जेधे,सम्राट सारवान, गौरव वानखडे,आकाश काले, शुभम हरणे,रोहित ताथोड, अमोल खडसे, जीवन कावरे,श्रावण वानखडे, प्रवीण शेलारे आदि उपस्थित थे.





