विधायक तायडे की बदनामी करनेवाले 4 प्रहारी नामजद
श्रीवास, बंड, अढाऊ और गणेशकर पर चांदुर थाने में केस

* शनिवार को ली थी पत्रकार परिषद
* तायडे-कडू विवाद बढा
अमरावती/दि.1 – बीजेपी विधायक प्रवीण तायडे और पूर्व विधायक एवं प्रहार जनशक्ति पक्ष के बच्चू कडू के बीच चल रही रार-तकरार बढने के संकेत हैं. शनिवार को बच्चू कडू के समर्थन में पत्रकार परिषद लेनेवाले चारों प्रहार कार्यकर्ताओं को आज चांदुर बाजार पुलिस ने बीएनएस की विविध धाराओं के तहत नामजद किया है. उन पर आरोप है कि, वे सोशल मीडिया पर विधायक प्रवीण तायडे की बदनामी करनेवाली खबरे और जानकारी प्रसारित कर रहे हैं.
नामजद प्रहारियों में ऋषिकांत मोहनलाल श्रीवास (49, प्रल्हादपुर), प्रदीप रावसाहेब बंड (50, जसापुर), प्रसन्न दादाराव अढाव (48, टोपे नगर) और सुरेश शंकरराव गणेशकर (50, करजगांव) का समावेश है. इस बारे में प्रवीण तायडे की ओर से श्रमेश सुधाकर तायवाडे ने शिकायत दर्ज की है. शिकायत में कहा गया है कि, उपरोक्त चारों आरोपियों ने गत 23 से 30 अगस्त दौरान विधायक तायडे की झूठी बदनामी की. आरोपियों ने सोेशल मीडिया के माध्यम से यह फैलाने का प्रयास किया कि, अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र की 10 करोड की निधि प्रवीण तायडे ने वरुड और मोर्शी पालिका को दे दी है. इसके लिए आरोपियों ने बनावटी दस्तावेज तैयार कर जनता को गुमराह करने और विधायक तायडे को बदनाम करने की कोशिश की. उन पर शिकायत में षडयंत्र करने का भी आरोप किया गया. पुलिस ने बीएनएस की धारा 318 (1), 318 (4), 336 (3), 336 (4), 340 (2), 3 (5) के तहत अपराध दर्ज किया है.
उल्लेखनीय है कि, विधायक तायडे ने स्वयं गत शनिवार को मीडिया सम्मेलन लेकर आरोप लगाया था कि, बच्चू कडू ने अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र का 10 करोड का फंड वरुड और मोर्शी पालिका के कामों हेतु स्थानांतरित कर दिया है.





