रायगड में ऑटो रिक्शा दुर्घटना, तीन की मृत्यु

मृतकों में शिवसेना उबाठा के शाखा प्रमुख सावंत भी

रायगड /दि.1- रायगड जिले के म्हसला तहसील अंतर्गत खामगांव के पास आज तडके पैजिओ ऑटो रिक्शा का भीषण अपघात हो जाने से शिवसेना उबाठा के शाखा प्रमुख संतोष सावंत सहित तीन जनों की जान चली गई. बालासाहेब ठाकरे पार्टी के मजबूत लीडर सावंत अपना रिक्शा लेकर गोरेगांव की तरफ जा रहे थे. उस समय हादसा हुआ. हादसे में सावंत की जगह पर ही जान चली गई. बताया गया कि, ताम्हाणे शिर्के-कासार मलाई दौरान वाहन का ब्रेक फेल हो जाने से यह हादसा हुआ. रिक्शा में सवार शांताराम धोकटे और शर्मिला तुकाराम धोकटे की माणगांव उपजिला अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई.

Back to top button