अकोला में व्यापारी की हत्या मामले में 7 गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपियों में एक नाबालिग का समावेश

अकोला/दि.2 – अकोला के एमआईडीसी परिसर में सुफियान शमशोद्दीन खान नामक व्यापारी की रविवार की रात हत्या कर दी गई थी. इस प्रकरण में स्थानीय अपराध शाखा के दल ने 12 घंटे के भीतर इस हत्याकांड को अंजाम देनेवाले सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों में एक नाबालिग का समावेश है.
शिकायतकर्ता शेहरे आलम समीर उल्ला खान द्बारा दी गई शिकायत के मुताबिक सुफियान खान, साजीद खान और कैफ खान नामक तीनों दोस्त एकसाथ बैठे थे तब चार अज्ञात व्यक्ति मोटरसाईकिल से वहां पहुंचे. उन्होंने यहां कोई लडकी है क्या? ऐसा सवाल करते हुए बेवहज विवाद कर सुफियान पर तीक्ष्ण हथियार से हमला कर दिया इस हमले में सुफियान गंभीर रूप से घायल होने के कारण उसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई. हमले में साजीद खान भी घायल हुआ है. खदान पुलिस ने इस प्रकरण में बीएनएस की धारा 109, 118 (1), 115 (2), 3 (5) के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की. जिला पुलिस अधीक्षक अर्चित चांडक के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के निरीक्षक शंकर शेलके , सहायक निरीक्षक विजय चव्हाण , सायबर पुलिस व तकनीकी विश्लेषण के आधार पर अकोला निवासी फैजान खान, अब्दुल अरबाज, शोएब उर्फ राजा, शेख असलम, सैय्यद शहबाज उर्फ सोनु और एक नाबालिग सहित कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. यह सभी आरोपी शेगांव से फरार होने की तैयारी में थे तब मोटरसाईकिल के साथ उन्हें दबोच लिया गया. पूछताछ में उन्होेंने घटना की कबुली दी. मामले की जांच खदान के थानेदार मनोज केदारे के मार्गदर्शन में पुलिस आगे कर रही है.

 

Back to top button