जिले की 10 नगर पालिका व 2 नगर पंचायतों की प्रभाग रचना पर 52 आपत्तियां

आज से जिलाधीश द्वारा आपत्तियों पर शुरु की गई सुनवाई

* दो नप क्षेत्र से नहीं मिली कोई आपत्ति, सुनवाई पर टिकी सभी की निगाहें
* 4 सितंबर तक चलेगी सुनवाई, 11 सितंबर तक नगर विकास को पेश होगा प्रस्ताव
* 26 से 30 सितंबर के दौरान अंतिम प्रभाग रचना होगी घोषित
अमरावती/दि.2 – अमरावती जिले की 10 नगर परिषदों की प्रभाग रचना पर 44 तथा दो नगर पंचायतों की प्रभाग रचना पर 8 ऐसे कुल 52 आपत्तियां व आक्षेप तय मुदत यानि 31 अगस्त तक दर्ज कराए गए है. इन सभी आपत्तियों व आक्षेपों पर आज मंगलवार 2 सितंबर से जिलाधीश एवं उनके द्वारा प्राधिकृत अधिकारी के समक्ष सुनवाई की जाएगी. जिसके चलते प्रस्तावित प्रभाग रचना में सुनवाई पश्चात कौनसे बदलाव होते है, इसकी ओर सभी की निगाहें लगी हुई है.
पता चला है कि, जिले के विविध नगर पालिका व नगर पंचायत क्षेत्रों की प्रभाग रचना को लेकर प्राप्त आक्षेपों व आपत्तियों पर आज 2 सितंबर से शुरु हुई सुनवाई का काम 4 सितंबर तक चलेगा. जिसके बाद आवश्यक सुधार व संशोधन सहित प्रभाग रचना का प्रस्ताव संबंधित मुख्याधिकारियों के मार्फत नगर विकास विभाग को प्रस्तुत किया जाएगा और नगर विकास विभाग द्वारा इसे राज्य निर्वाचन आयोग के समक्ष पेश किया जाएगा. जिसके उपरांत आयोग द्वारा मान्यता दिए जाने के बाद संबंधित मुख्याधिकारियों द्वारा अंतिम प्रभाग रचना की अधिसूचना 26 से 30 सितंबर के दौरान प्रकाशित की जाएगी.
* अंजनगांव सुर्जी से सर्वाधिक 12 आपत्तियां
– चिखलदरा व शें. घाट नप क्षेत्र से एक भी आक्षेप नहीं
जिला नगर परिषद प्रशासन द्वारा प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले के विभिन्न नगर पालिका व नगर पंचायत क्षेत्रों से प्राप्त 52 आपत्तियों व आक्षेपों में से सर्वाधिक 12 आपत्तियां अंजनगांव सुर्जी नगर पालिका की प्रभाग रचना को लेकर प्राप्त हुई है. वहीं वरुड से 4, मोर्शी 6, अचलपुर से 8, चांदुर रेलवे से 3, दर्यापुर से 9 तथा धामणगांव रेलवे व चांदुर बाजार से 1-1 आपत्ति व आक्षेप प्राप्त हुए है. जबकि चिखलदरा व शेंदूरजना घाट नगर पालिका की प्रभाग रचना को लेकर एक भी आपत्ति या आक्षेप प्राप्त नहीं हुआ. इसके अलावा नांदगांव खंडेश्वर व धारणी नगर पंचायत की प्रभाग रचना को लेकर 4-4 आपत्ति व आक्षेप प्राप्त हुए है. बता दें कि, जिले में तिवसा व भातकुली नगर पंचायत के अलावा जिले के सभी स्थानीय स्वायत्त निकायों में इस समय प्रभाग रचना का काम चल रहा है. साथ ही सभी स्थानीय निकायों में इस समय चुनाव को लेकर अच्छी-खासी धामधूम भी चल रही है.

Back to top button