विवाहिता से चाकू का धाक दिखाकर दुराचार
पीडिता के बेटे से साढे 91 लाख की जालसाजी भी की

अमरावती/दि.2 – स्थानीय राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत रहनेवाली 48 वर्षीय विवाहिता को चाकू दिखाकर जान से मार देने की धमकी देते हुए उसके साथ दुराचार करने साथ ही उक्त विवाहिता के 21 वर्षीय बेटे के साथ साढे 91 लाख रुपयों की आर्थिक जालसाजी करने का मामला सामने आया है. इस मामले में विवाहिता द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर राजापेठ पुलिस ने राहुल संतोषकुमार सिंह (46, नंदनवन, औरंगाबाद, खादर मथुरा, उप्र) के खिलाफ बीएनएस की धारा 64 (1), 75, 78 व 351 (3) के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच करनी शुरु की है.
इस संदर्भ में 48 वर्षीय महिला द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक वह एक सरकारी महकमें में 22 वर्षों तक नौकरी करने के उपरांत स्वेच्छा से सेवानिवृत्त हुई और उसने अपनी खुद की एक दुकान चलानी शुरु की है. वहीं उसके पति एक निजी वित्तिय संस्थान में नौकरी करते है. उन दोनों को 21 वर्षीय बेटा है. जो पैंटलून मॉल में स्थित जीम में व्यायाम करने हेतु जाया करता है. जहां पर उसके बेटे की पहचान राहुल सिंह से हुई और दोनों के बीच अच्छी-खासी दोस्ती भी हो गई. जिसके बाद राहुल का उनके घर पर आना-जाना शुरु हुआ. साथ ही 3 अक्तूबर 2024 को उनका बेटा व राहुल घुमने-फिरने के लिहाज के बैंकॉक गए, जहां पर पीडिता के बेटे को राहुल सिंह ने कंपनी में डायरेक्टर बनाने का लालच दिया, जिसके झांसे में आकर पीडिता के बेटे राहुल सिंह को अपने बैंक अकाउंट से 91 लाख 50 हजार रुपए दिए. लेकिन इतनी बडी रकम लेने के बाद भी उसे किसी कंपनी में डायरेक्टर नहीं बनाया. जिसके चलते पीडिता के बेटे ने राहुल को कई बार फोन किए, लेकिन राहुल सिंह ने उसे ली गई रकम नहीं लौटाई, बल्कि अमरावती आकर बात करने की बात कही. इसी बीच 26 जून 2025 को राहुल का जन्मदिन रहने के चलते पीडिता व उसके पति राहुल को जन्मदिन की शुभकामना देने और अपनी रकम वापिस मांगने के लिए उसके साईनगर परिसर स्थित कमरे पर पहुंचे. जहां पर एक फोन कॉल आ जाने के चलते पीडिता के पति कुछ देर के लिए कमरे से बाहर चले गए, तभी राहुल सिंह ने पीडिता के पास आकर उसे गलत नियत से स्पर्श करना शुरु किया और अचानक ही चाकू निकालकर उसके गले पर लगाते हुए उसे जान से मार देने की धमकी दी. साथ ही साथ डरा-धमकाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और इस बारे में पति या बेटे को बताने पर दोनों को मार देने की भी धमकी दी. इसके बाद कुछ दिन उपरांत उक्त पीडिता अपने बेटे और राहुल सिंह के साथ इंडो पब्लिक स्कूल के पास खेत देखने के लिए गए. जहां पर लघुशंका आने के चलते उक्त पीडिता एक पेड के पीछे गई, तो राहुल के चोरी-छिपे उसके पीछे-पीछे आया और उसके साथ जोर-जबरदस्ती करने लगा. साथ ही उसे जमीन पर गिराकर डराते-धमकाते हुए उसके साथ दुराचार किया और चाकू का धाक दिखाकर यह बात किसी को भी बताने पर जान से मार देने की धमकी दी. इस शिकायत के आधार पर राजापेठ पुलिस के पीएसआई विपूल हुलावले मामले की जांच कर रहे है.





