धारणी में बारु डैम फूटा
सड़क पर पानी, यातायात ठप, प्रशासन सतर्क

* पूर्व विधायक राजकुमार पटेल ने राहतकार्यो हेतु जारी किए निर्देश
धारणी/दि.2 – आज सुबह बारु से बीजुधावड़ी मार्ग पर स्थित बारु डैम अचानक फूट जाने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. डैम का पानी सड़क पर बह जाने से आवागमन पूरी तरह ठप हो गया. गाड़ियों की आवाजाही बंद हो जाने से ग्रामीणों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. घटना की खबर मिलते ही क्षेत्र के पूर्व विधायक राजकुमार पटेल एवं धारणी फसल मंडी सभापति रोहित पटेल, जगदीश हेकडे, संतोष बेस, राहुल प्रजापति सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि और नागरिक तुरंत स्थल पर पहुंचे और हालात का निरीक्षण किया.
इसी बीच तहसीलदार और एसडीओ धारणी को घटना की जानकारी दी गई है. प्रशासन को डैम की तकनीकी जांच करने, प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे करने और संभावित नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिए गए हैं. स्थानीय प्रशासन ने फिलहाल लोगों से अपील की है कि वे डैम और प्रभावित सड़क क्षेत्र के आसपास न जाएँ. आवश्यक यातायात को वैकल्पिक मार्गों से मोड़ने की तैयारी की जा रही है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि डैम फूटने के कारण आसपास के खेतों में भी पानी फैल गया है, जिससे किसानों की फसलों को नुकसान पहुँचने की आशंका है. कुछ ग्रामीणों ने चिंता जताई कि यदि समय पर रोकथाम के उपाय नहीं किए गए, तो निचले इलाकों में बसे घरों और मवेशियों पर भी खतरा मंडरा सकता है. ग्रामीणों का कहना है कि बारु डैम की देखरेख और मरम्मत कार्य लंबे समय से उपेक्षित रहा है. कई बार इसकी मजबूती को लेकर शिकायतें की गई थीं, लेकिन ठोस कदम नहीं उठाए गए. डैम टूटने की यह घटना प्रशासनिक लापरवाही का नतीजा बताई जा रही है.





