सोमैया के कारण जिले की बदनामी, विद्यार्थियों का नुकसान
केवल 517 जन्म दाखिले आवेदन रद्द

* उनमें भी छोटी मोटी चूक ही
* कांग्रेस सांसद बलवंत वानखडे का दावा
अमरावती/ दि. 2 – सांसद बलवंत वानखडे ने आज आरोप लगाया कि बीजेपी के पूर्व सांसद किरीट सोमैया की वजह से न केवल अमरावती जिले की बदनामी हो रही है बल्कि विद्यार्थियों का भी नाहक नुकसान हो रहा है. जिले में एक भी रोहिंग्या या बांग्लादेशी नहीं होने का दावा खुद प्रशासन ने पडताल बाद कर देने का दावा सांसद वानखडे ने आज दोपहर कांग्रेस भवन में किया. उन्होंने मीडिया सम्मेलन में आरोप लगाया कि सोमैया अमरावती का सामाजिक सदभाव का वातावरण बिगाडने पर तुले हैं.
इस समय कांग्रेस जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख, पूर्व विधायक वीरेन्द्र जगताप, पूर्व मंत्री यशोमती ठाकुर, पूर्व महापौर विलास इंगोले सहित कांग्रेस जन मौजूद थे. सांसद वानखडे ने आंकडे देते हुए बताया कि केवल 517 जन्म प्रमाणपत्र आवेदन रद्द किए गये है. जबकि 7031 आवेदन पिछले दो वर्षो में मंजूर किए गये हैं. उन्होंने दावा किया कि अनेक तहसीलों में एक भी आवेदन रद्द नहीं किया गया. वानखडे ने कहा कि सर्वाधिक 324 आवेदन अचलपुर तहसील में रोके गये हैं.
* सोमैया का प्रशासन पर दबाव
सांसद वानखडे ने आरोप किया कि बीजेपी नेता किरीट सोमैया प्रशासन पर बेजा दबाव डालकर जिले में जांच और बारंबार कार्रवाई के लिए हठ कर रहे हैं. उसी प्रकार जिलाधीश की अध्यक्षता में गठित जांच समिति ने 1 तहसीलदारों और 5 नायब तहसीलदारों को कारण बताओं नोटिस जारी किए थे. वानखडे ने कहा कि जिले में जन्म- मृत्यु प्रमाणपत्र की जांच दौरान राजस्व प्रशासन ने कुछ प्रकरणों में प्रमाणपत्र वितरण में रोक लगाई थी. वानखडे ने बताया कि उन्होंने भी गत 9 जून को जिलाधीश को इस बारे में पत्र लिखकर प्रमाणपत्रों के लिए विद्यार्थियों तथा नागरिको ंको हो रही दिक्कतों को देखते हुए कार्यवाही करने कहा था. सांसद वानखडे ने कहा कि जिले में तहसीलदारों की जांच से स्पष्ट हो गया कि किसी भी बांग्लादेशी या पाकिस्तानी नागरिक को जन्म या मृत्यु का प्रमाणपत्र नहीं दिया गया है. ऐसे कोई भी नागरिक जिले में नहीं हैं. जिलाधीश ने गत 15 जुलाई के पत्र में नियमानुसार जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र जारी करने के निर्देश दिए हैं. फिर भी किरीट सोमैया बार- बार पब्लिक स्टंट करते हुए संबंधित प्रशासन पर राजकीय दबाव डालकर निर्देश दे रहे हैं. सांसद ने इन निर्देशों की निंदा की.
2023 से जन्म- मृत्यु प्रमाणपत्र वितरण का विवरण
तहसील स्वीकृत आवेदन रद्द
अमरावती 2894
चांदुर बाजार 590 79
दर्यापुर 54
धामणगांव रे. 143
धारणी 168
तिवसा 137
भातकुली 118
मोर्शी 219
अचलपुर 1305 324
नांदगांव खंडे 320 111
चांदुर रेलवे 169 1
चिखलदरा 38 2
वरूड 874
अंजनगांव सुर्जी
कुल 7031 517





