‘जिंकलो रे राजे हो आपण तुमच्या ताकदीवर’

अपनी जीत होते ही मनोज जरांगे ने दी पहली प्रतिक्रिया

* मराठा समाजबंधुओं को दिया इस जीत का पूरा श्रेय
मुंबई/दि.2 – मराठा समाज को ओबीसी प्रवर्ग से आरक्षण दिलाने की माँग को लेकर आज़ाद मैदान पर आमरण अनशन पर बैठे आंदोलन के नेता मनोज जरांगे पाटिल ने सरकार के सकारात्मक फैसलों के बाद भावुक प्रतिक्रिया दी. राज्य सरकार ने आंदोलन की माँगों पर विचार करते हुए हैदराबाद संस्थान का गैजेट लागू करने का आश्वासन दिया है. इस बड़े निर्णय के बाद जरांगे पाटिल ने अपने पहले उद्गार में कहा, ‘ओके, जिंकलो रे राजे हो आपण तुमच्या ताकदीवर. आज कळालं गरिबांची ताकद किती मोठी आहे’ (हम जीते हैं राजे हो, आपकी ताकत पर, आज समझ आया कि गरीबों की ताकत कितनी बड़ी है). जरांगे ने आगे कहा, एक बार सरकार ने जीआर लागू किया तो 9 बजे के बाद पूरी मुंबई खाली हो जाएगी. युवा नाचते-गाते गाँव लौटेंगे. आप रुकने को कहेंगे, तब भी रुकने वाले नहीं हैं. सरकार को जीआर देना ही होगा.
* मराठा-कुणबी एक ही समुदाय पर निर्णय जल्द
जरांगे लंबे समय से यह दावा कर रहे हैं कि मराठा और कुणबी एक ही समुदाय हैं, और इसी आधार पर आरक्षण दिया जाना चाहिए. इस पर सरकार ने स्पष्ट किया है कि यह प्रक्रिया जटिल है और इसे पूरा करने में एक से दो महीने का समय लगेगा. जरांगे ने भी सरकार को दो महीने का समय देने की सहमति जताई है.
* जरांगे की अन्य प्रमुख माँगें
जरांगे ने सरकार से कहा कि -वंशावली समिति गठित की जाए. तालुका स्तर पर ऐसी समितियाँ बनाई जाएँ. मोडी लिपि, फारसी और उर्दू के विशेषज्ञों को शामिल किया जाए. जरांगे ने बताया कि उनके पास 350 से अधिक विद्वान हैं जो यह काम बिना मानधन (पारिश्रमिक) के करने को तैयार हैं. जरांगे ने कहा, हम अपने खेत बेचकर भी इन विद्वानों को सहयोग देंगे, सरकार केवल उन्हें रिकॉर्ड खोजने का अधिकार दे.
* आगे की राह
मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल ने जरांगे को आश्वस्त किया कि सरकार उनकी सभी व्यावहारिक माँगों को पूरा करने की दिशा म

Back to top button