मराठा समाज को फायदा

पूर्व विधायक बच्चू कडू की प्रतिक्रिया

अमरावती/ दि. 2- पूर्व विधायक और प्रहार जनशक्ति पक्ष के अध्यक्ष बच्चू कडू ने राज्य शासन द्बारा हैदराबाद गैजेट मंजूर किए जाने के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि इससे मराठा समाज को लाभ होगा. उन्होंने कहा कि शासन ने आंदोलनकारियों की एक मांग स्वीकार कर ली है. अन्य मांगों पर भी शासन विचार कर रहा होगा. राज्य सरकार ने राज्य मंत्री रह चुके बच्चू कडू ने बताया कि मराठवाडा पर पहले निजामशाही का राज था. इसीलिए हैदराबाद गैजेटियर बना. विदर्भ में कोतवाल बुक के पंजीबध्द दस्तावेज मान्य किए जाते हैं. कडू ने बताया कि मराठवाडा के अधिकांश मराठा कुणबी रहने की जानकारी हैदराबाद गैजेट में दी गई है. यह दस्तावेज मान्य किए जाने से मराठा कुणबी को इसका निश्चित ही फायदा होगा. कडू ने कहा किाा आंदोलनकारियों की शेष मांगों पर भी विचार होना चाहिए. उल्लेखनीय है कि मनोज जरांगे के पिछले नवंबर माह के अनशन आंदोलन के समय बच्चू कडू ने मध्यस्थ की भूमिका निभाई थी.

Back to top button