अमरावती को बना दिया प्रयोगशाला
कांग्रेस का आरोप

* जन्म प्रमाणपत्र पर सीपी को निवेदन
अमरावती/ दि. 2 – जन्म- मृत्यु के प्रमाणपत्र प्रकरण में अमरावती को प्रयोगशाल बना देने की शिकायत लेकर कांग्रेस ने आज दोपहर पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया को निवेदन दिया. कांग्रेस के निवेदन में कहा गया कि लोगों को थाने में बुलाकर बैठाया जा रहा है. मामले दर्ज किए जा रहे हैं. कांग्रेस ने इसका विरोध किया. इस समय सांसद बलवंत वानखडे, पूर्व पालक मंत्री यशोमती ठाकुर, डॉ. सुनील देशमुख, पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप, पूर्व महापौर विलास इंगोले, शहर कांग्रेस अध्यक्ष बबलू शेखावत, जिला कांग्रेस अध्यक्ष बबलू देशमुख, नजीर खान बीके, मिलिंद चिमोटे, सलीम बेग, इसराल आलम, गुड्डू हमीद और अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
यशोमती ठाकुर ने आरोप लगाया कि एक ही समाज को टारगेट कर गुन्हें दाखल किए जा रहे हैं. आरएसएस वाले अमरावती को हेड क्वार्टर बना रहे हैं.अमरावती शहर में किरीट सोमैया की एन्ट्री बेन करने की मांग यशोमती ठाकुर ने की. उन्होंने आरोप लगाया कि किरीट सोमैया भडकाने के लिए अमरावती आते हैं. जिले में शांति बनाए रखना आवश्यक है.
बलवंत वानखडे, सुनील देशमुख सीपी से कहा कि एसआयटी रिपोर्ट द्बारा स्पष्ट हो गया कि जिले में कोई भी रोहिंग्या या पाकिस्तानी नहीं है. फिर भी लोगों को बेवजह परेशान किए जाने का आरोप उन्होंने किया. सीपी अरविंद चावरिया ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया.





