‘बीएस इस्पात स्टील’ द्बारा पांच कंपनियों से 125 करोड रुपए की जालसाजी
अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज

चंद्रपुर/दि.3 – वरोरा के ‘बीएस इस्पात स्टील’ कंपनी और अधिकारियों के खिलाफ 125.95 करोड रुपए के जालसाजी प्रकरण में मामला दर्ज किया गया. कंपनी के व्यवस्थापकीय संचालक भवानी प्रसाद मिश्रा, आशीष पंडीत , आदित्य मल्होत्रा और सी.एफ.ओ. सागर कासनगोट्टूवार के खिलाफ यह मामला दर्ज किया गया है. जिले के इतिहास में यह सबसे बडा घोटाला बताया जाता है.
आर्माको इन्फ्रालिंक प्रा.लि. कंपनी के संचालक शेखर लोहिया ने वरोरा थाने में शिकायत दर्ज की. 2003 से वे इस कंपनी में संचालक है. इसके पूर्व उनकी पत्नी शीतल लोहिया संचालक की मार्च 2021 में वह और आशीष जैने वरोरा प्लांट में बीएस स्टील कंपनी के व्यवस्थापकिय संचालक मिश्रा से मुलाकात की. यवतमाल जिले के झरी जामनी के मुकूटबन के मार्की मांगली कोयला खदान किराए पर मिलने की उन्होंने बात कही. कोयले के कमी के कारण सरकार ने 50 प्रतिशत कोयला खुले बाजार में बेचने की अनुमति दी है. हमारी कंपनी में निवेश करों, हम तुम्हें कोयला देंगे, ऐसा मिश्रा ने कहा. इसके मुताबिक कंपनी को 1 करोड रुपए का धनादेश दिया गया. पश्चात कोयले की आपूर्ति भी हुई. उसके बाद मिश्रा ने सीएमडीपीए के साथ करार हुआ है और उनकी कंपनी को वरोरा के माझरा, चिनोरा खदान का अधिकार मिला है, ऐसा कहा. 16 सितंबर 2022 को ‘डीओ’ भी दिया गया. 6 सितंबर 2023 तक 60 मेट्रीक टन कोयला आपूर्ति करने का आश्वासन दिया गया. उसके बाद बीएस स्टील कंपनी के खाते में 54 करोड रुपए जमा किए. लेकिन कंपनी ने कोयला नहीं दिया. क्योंकि कंपनी द्बारा नियमोंं का पालन न किए जाने से सीएमडीपीए ने नवंबर 2022 में ही करार रद्द कर दिया था. आर्माको इन्फ्रालिंक प्रा.लि. कंपनी ने बीएस स्टील को कुल 72.53 करोड रुपए दिए थे. उसमें से 35.93 करोड रूपए का कोयला मिला. जून 2023 से कोयले की आपूर्ति पूरी तरह ठप है. बकाया पैसों की बार-बार मांग करने के बावजूद पैसे वापस नहीं मिले, ऐसा कंपनी के संचालक लोहिया ने अपनी शिकायत में दर्ज किया है. साथ ही आर्माको इन्फ्रालिंक प्रा.लि. कंपनी का बीएस इस्पात कंपनी पर 36 करोड, नागपुर के विनायक ट्रेडिंग कार्पोरेशन पर 51 करोड, पुणे के एलबी कुंजीर पर 20 करोड, पैसा लगाओ डॉट कॉम पर 15 करोड और चंद्रपुर की आर्माको लॉजिस्टीक्स प्रा.लि ने बीएस इस्पात पर 2 करोड 56 लाख ऐसे कुल 125.95 करोड की जालसाजी का आरोप लगाया है.





