अमरावती शहर में दो लोगों ने लगाई फांसी

राजापेठ और फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र की घटना

अमरावती/दि.3 – शहर के राजापेठ और फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतकों के नाम सरोज कॉलोनी सूतगिरणी निवासी आनंद किशनराव तायडे (45) और राहुल नगर निवासी संदीप श्रीकृष्ण शेंडे (38) है.
जानकारी के मुताबिक राजापेठ थाना क्षेत्र में आनेवाले सरोज कॉलोनी, सूतगिरणी निवासी आनंद तायडे को शराब की लत रहने से वह 1 सितंबर को अपरान्ह 4 बजे शराब के नशे में धुत होकर अपने घर पहुंचा. इस कारण उसकी पत्नी ने फटकार लगाते हुए उसे कहा कि महालक्ष्मी के दिन शराब पीकर क्यों आए. संतप्त होकर वह अपने बेटे को लेकर भाभी के यहां चली गई. वहीं आनंद के भाई विजय तायडे (45) को होमलोन का काम रहने से वह रूक्मिनी नगर चला गया. तब आनंद घर पर अकेला ही था. उसने शराब के नशे में घर में फांसी लगा ली. घटना की जानकारी पडोस में रहनेवाले रवि बाबलकर ने विजय तायडे को दी. तब विजय तत्काल घर पहुंचा और पडोसियों की सहायता से आनंद को जिला अस्पताल में भर्ती किया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. विजय तायडे की शिकायत पर राजापेठ पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है. इसी तरह फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के राहूल नगर निवासी संदीप शेंडे ने भी अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. चैतन्य रमेशराव शेंडे (29) की शिकायत के मुताबिक मृतक संदीप शेंडे उसके बडे पिताजी का बेटा है. उसका अब तक विवाह नहीं हुआ था. चैतन्य के घर महालक्ष्मी का खाना रहने से उसके घर पर संदीप के माता-पिता और उसकी बहन आए हुए थे. खाना खाने के बाद चैतन्य सभी को उनके घर छोडने के लिए गया तब घर के पास नागरिकों की भीड दिखाई दी. चैतन्य और घर के सदस्य वहां पहुंचे तब घर का दरवाजा भितर से बंद था. खिडकी से नजर दौडाई तब संदीप शेंडे फांसी पर लटका हुआ दिखाई दिया. नागरिकों की सहायता से उसे तत्काल जिला अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित किया. शिकायत के आधार पर फ्रेजपुरा पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.

Back to top button