मामला पांच देशी कट्टे और जिंदा कारतूस के साथ दो आरोपी दबोचे जाने का
तडीपार आरोपी खरीदने आया था तमंचा

* किसी घटना को अंजाम देने के था फिराक में
* मुख्य आरोपी एमपी से लाता था हथियार, अब तक अनेकों को हथियार बेचे
* क्राईम ब्रांच के दल की नवसारी-लालखडी रिंग रोड पर कार्रवाई
अमरावती/दि.4 – शहर के क्राईम ब्रांच के दल ने बुधवार की रात हथियारों की बडी खेप जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. आरोपियों के पास से पांच देशी कट्टे और आठ जिंदा कारतूस बरामद किए गए है. यह कार्रवाई नवसारी- लालखडी रिंग रोड पर बुधवार 3 सितंबर की रात की गई. गिरफ्तार दोनों आरोपियों के पास से हथियार समेत कुल 1 लाख 58 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम नूर नगर निवासी अहफाज खान उर्फ ओटू शफाकत खान (31) और रतनगंज निवासी अमन कैलास चंडाले (32) है. मुख्य आरोपी अहफाज हथियारों की खेप मध्यप्रदेश से लाकर अमरावती में उसकी बिक्री करता था. जबकि दूसरा आरोपी अमन तडीपार है और वह हथियार खरीदने के लिए पहुंचा था. वह किसी घटना को अंजाम देने फिराक में था, यह पुलिस जांच में पता चला है.
जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच के निरीक्षक संदीप चव्हाण को जानकारी मिली थी कि नवसारी- लालखडी रिंग रोड पर हथियारोंं की खेप लेकर कुछ लोग पहुंचनेवाले है. इस जानकारी के आधार पर पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया, उपायुक्त गणेश शिंदे, रमेश धुमाल, एसीपी शिवाजीराव बचाटे के मार्गदर्शन में निरीक्षक संदीप चव्हाण, सहायक निरीक्षक अमोल कडू, महेश इंगोले, मनिष वाकोडे, सुनील लासूरकर, दिपक सुंदरकर, गजानन ढेवले, फिरोज खान, सतीश देशमुख, नईम बेग, मंगेश लोखंडे, आस्तिक देशमुख, जहीर शेख, संग्राम भोजने, मनोज ठोसर, सचिन बहाले, मंगेश शिंदे, अतुल संबे, राहुल ढेंगेकर, नाजीमोद्दीन, विशाल वाकपांजर, राहुल ढेंगेकर, सागर ठाकुर,राजिक रायलीवाले, रणजीत गावंडे, निलेश वंजारी,संदीप खंडारे, राहुल दूधे, चेतन शर्मा के दल ने जाल बिछाया और दोनों आरोपियों को दबोच लिया. दोनों आरोपी पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास कर रहे थे. लेकिन पुलिस ने उनका पीछा कर पकड लिया. इन आरोपियों के पास से पांच देशी कट्टे और आठ जिंदा कारतूस समेत कुल 1 लाख 58 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है. गिरफ्तार आरोपियो के नाम नूरनगर निवासी अहफाज खान उर्फ ओटू शफाकत खान और अमन कैलास चंडाले है. इस कार्रवाई से अवैध हथियार तस्करों में हडकंप मच गया है.
* तडीपार है आरोपी अमन चंडाले
पुलिस सूत्रों के मुताबिक रतनगंज निवासी अमन चंडाले तडीपार है और उस पर हत्या के प्रयास के दो, जानलेवा हमले के दो समेत 12 से 13 मामले दर्ज है. पूछताछ में पता चला कि यह कुख्यात देशी कट्टा खरिदने के लिए आया था. इस कारण वह किसी घटना को अंजाम देने ेके फिराक में था, ऐसा पुलिस का अनुमान है.
* अहफाज खान हथियार बुलाता था एमपी से
आरोपी अहफाज खान हथियारों का जखीरा हमेशा मध्यप्रदेश से बुलाता था. वह हथियारों की डिलींग करता था. उसके पास अत्याधुनिक पिस्तौल मिलती थी. उसने अब तक अनेकों को हथियार बेचे है. यह भी बात पुलिस पूछताछ में पता चली है. उसके पास 20-25 हजार रुपए से लेकर डेढ से दो लाख रुपए तक पिस्तौल मिलती थी.
* पुलिस ने बनाई सूची
नूरनगर निवासी आरोपी अहफाज खान ने अब तक अनेकों को अवैध हथियार बेचे है. क्राईम ब्रांच के दल ने उसे गिरफ्तार कर वह हथियारों की खेप कहां से लाता था और अब तक उसने कितने लोगों को हथियार बेचे है, उन सभी की सूची तैयार कर ली है. पुलिस इन सभी को दबोचनेवाली है लेेकिन अहफाज खान की गिरफ्तारी के बाद हथियार खरीदनेवाले सभी बदमाश भूमिगत हो गए है. पुलिस उनकी तलाश में लगी है.





