पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया ‘एक्शन मोड’ पर
क्राईम ब्रांच की लगातार कार्रवाई से अपराधियों में दहशत

* पीआई चव्हाण के नेतृत्व में अब तक अनेक बडी कार्रवाई
* गुटखा, गांजा, एमडी व हथियार तस्करों पर नकेल
अमरावती/दि.4 – पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया ने पदभार संभालने के बाद अपने विभाग में अनेक बदलाव किए है. क्राईम ब्रांच के दो युनिट को एक युनिट कर अपराधियों पर नकेल कसने की कडी हिदायत दी. पुलिस आयुक्त के इस एक्शन मोड के कारण क्राईम ब्रांच का दल भी निरीक्षक संदीप चव्हाण के नेतृत्व में लगातार बडी कार्रवाई कर रहा है. अवैध गुटखा, गांजा, एमडी व हथियार तस्करों पर कार्रवाई कर अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय रहनेवाले हिस्ट्रीशीटरों में दहशत मचा दी है. क्राईम ब्रांच के चल रहे इस हंटर के कारण अनेक अपराधी त्यौहारों के इस मौसम में भूमिगत हो गए है.
पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया ने पदभार संभालने के बाद शुरूआत में सभी पुलिस स्टेशन के कामकाज की समीक्षा की. पश्चात उन्होेंने थानेदारों समेत अधिकारी व जवानों को इधर से उधर किए. साथ ही क्राईम ब्रांच के दो युनिट की बजाए एक युनिट को कार्यरत रख इसकी कमान निरीक्षक संदीप चव्हाण को सौंपी और क्राईम ब्रांच के जवानों को आयुक्तालय के विभिन्न पुलिस स्टेशन अटैच कर दिया. त्यौहार व उत्सव के दौरान शहर में कानून व सुव्यवस्था अबाधित रखने के लिए पुलिस रिकॉर्ड पर रहे और अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय रहे. हिस्ट्रीशीटरों को तडीपार व एमपीडीए के तहत एक वर्ष के लिए स्थानबध्द भी किया. इसके अलावा उन्होंने शहर में चलनेवाले अवैध धंधों पर नकेल कसने के लिए क्राईम ब्रांच के अधिकारी व जवानो समेत सभी थानेदारों को कडी हिदायत दी. इसके तहत क्राईम ब्रांच के निरीक्षक संदीप चव्हाण के नेतृत्व में दल लगातार बडी कार्रवाई कर रहा है. इस कार्रवाई के कारण अवैध धंधे वाले व तस्करों में दहशत मच गई है. पुलिस रिकॉर्ड पर रहे अपराधियों को पकडने के बाद थर्ड डिग्री के तहत समय-समय पर सबक भी सिखाया जा रहा है. साथ ही गुंडागर्दी करनेवालो को भी पुलिस शिकंजे में कसा जा रहा है. इस कारण वर्तमान में शहर में ‘पुलिसिंग’ होती दिखाई दे रही है.
* क्राईम ब्रांच की दो माह में कार्रवाई
क्राईम ब्रांच के निरीक्षक संदीप चव्हाण के नेतृत्ववाले दल ने शहर में चलनेवाले अवैध पब, देह व्यवसाय, हुक्का पार्लर समेत अवैध गुटखों की तस्करी करनेवालो पर कार्रवाई करते हुए लाखों रुपए का माल बरामद किया. साथ ही शहर में फल-फूल रहे गांजा व एमडी तस्करों पर कडी कार्रवाई करते हुए युवाओं को इस लत से दूर रहने के लिए पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया के मार्गदर्शन में अभियान भी शुरू किया. रात के समय पेट्रोलिंग व नाकाबंदी कर अनेक प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की और कोेंबिंग ऑपरेशन के दौरान शहर से तडीपार रहने के बावजूद आदेश का उल्लंघन कर शहर में घुमनेवालो समेत हथियार तस्करों को भी दबोचा. इस कार्रवाई के कारण विभिन्न थानों के थानेदार भी सक्रिय हो गए और उन्होंने भी अवैध धंधेवालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है.
* संगीन घटनाओं के आरोपी भी दबोचे
शहर के विभिन्न थाना क्षेत्र में घटित होनेवाले संगीन अपराधों जैसे हत्या और फायरिंग की घटनाओं में लिप्त रहे फरार आरोपियों को घटना के कुछ ही घंटों में दबोचने में भी सफलता प्राप्त की. पुलिस कार्रवाई के बावजूद अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय रहनेवाले तीन हिस्ट्रीशीटरों को अब तक एमपीडीए के तहत मध्यवर्ती कारागृह एक साल के लिए स्थानबध्द किया गया है और अब तक 60 के करीब बदमाशों को पुलिस आयुक्त के निर्देश पर तडीपार किया गया है.
* फरार आरोपियों को खोजने का जिम्मा
पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया, उपायुक्त गणेश शिंदे, रमेश धुमाल के मार्गदर्शन में निरीक्षक संदीप चव्हाण के नेतृत्ववाले दल ने फरार आरोपियों को खोजने का भी जिम्मा बखूबी संभाला है. चोरी, लूटपाट, डकैती और हत्या करनेवाले कुख्यात अपराधियों को इस दल ने खोजकर पुलिस शिकंजे के पीछे पहुंचाया है. क्राईम ब्रांच की इसी कार्रवाई के कारण अब अपराधियों में दहशत मच गई है और खाकी के रौब से बचने के लिए इधर-उधर भाग रहे है.
* नामचिनों के यहां भी विजिट
क्राईम ब्रांच का दल कुख्यातों के यहां रात बे-रात अचानक पहुंचकर तलाशी ले रहा है. शहर के विभिन्न स्टेशनों के पुलिस रिकॉर्ड पर रहनेवाले बदमाशों के घर पहुंचकर तलाशी ली जा रही है. साथ ही उनकी हर गतिविधियों पर नजर भी रखी जा रही है. अनेक नामचीन बदमाशों के यहां पहुंचकर वर्तमान में उनके कामकाज की भी जानकारी लेकर उन्हें अपराधिक गतिविधियों से दूर रहने की चेतावनी दिए जाने से सभी गुंडो में दहशत व्याप्त है.
* नागरिकों की अपेक्षा क्या?
आयुक्तालय परिक्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्र के वाईन शॉप, देशी शराब दुकान समेत फुटपाथों पर लगनेवाली अंडे, चायनिज व अन्य खाद्य पदार्थों की गाडियों पर अनेक युवा खडे रहकर शराब का सेवन कर महिला- युवतियों से छेडछाड करते है और गुंडागर्दी भी करते है. जिससे महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पडता है. ऐसे लोगों पर अब तक कोई कार्रवाई हुई दिखाई नहीं देती. शाम ढलते ही अंधेरे में व्यवसायिक संकुल, खुले मैदान, फुटपाथ किनारे बैठकर अनेक गुंडे और युवकों का समूह खुलेआम शराब का सेवन करता हुआ और गुंडागर्दी करता हुआ दिखाई देता है. ऐसे लोगों पर कडी कार्रवाई होने की अपेक्षा नागरिकों ने व्यक्त की है.





