एसपी विशाल आनंद ने सराहा अमरावती मंडल की परंपरा को

श्री की श्रध्दापूर्वक आरती की

* संपादक अनिल अग्रवाल से अनेक विषयों पर दिल खुलास चर्चा
अमरावती/दि. 4- पश्चिम विदर्भ के अग्रगण्य दैनिक अमरावती मंडल के कार्यालय में स्थापित गणेश जी की नित्य विधि विधान से पूजा और आरती चल रही है. अमरावती मंडल के निमंत्रण पर जिले के पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, बीजेपी सांसद डॉ. अनिल बोंडे, बीजेपी शहर जिलाध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे, विधायक राजेश वानखडेे, विधायक प्रवीण तायडे, राकांपा के वरिष्ठ नेता और विधायक संजय खोडके, विधायक सुलभा खोडके, एसआईजी रामनाथ पोकले ने श्री की उत्साहपूर्ण आरती व अर्चना की है. शहर के अग्रणी फिजिशियल डॉ. प्रफुल्ल कडू दंपत्ति ने भी अमरावती मंडल कार्यालय पधारकर श्री की आरती की. इसी कडी में बुधवार शाम जिले के पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने अमरावती मंडल में विराजित विघ्न हर्ता की न केवल श्रध्दा से आरती और पूजन किया. अपितु गणेशोत्सव की शानदार परंपरा के निर्वहन हेतु अमरावती मंडल परिवार की भूरि- भूरि प्रशंसा की. विशाल आनंद ने कहा कि हमारी परंपराओं का जतन हमें करना ही चाहिए. गणपति को उन्होंने विदवत्ता का देवता भी बताया.
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण विशाल आनंद भी बुधवार शाम अमरावती मंडल कार्यालय पहुंचे. उन्होंने श्रध्दापूर्वक श्री की आरती की. उनके संग ग्रामीण अपराध शाखा के निरीक्षक किरण वानखडे भी थे. एसपी विशाल आनंद ने मंडल की आरती की परंपरा की सराहना की. उसी प्रकार गणपति पंडाल की सजावट पर भी प्रसन्नता व्यक्त की.
उन्होंने विभिन्न विषयों पर संपादक अनिल अग्रवाल के साथ करीब आधा घंटा दिलखुलास चर्चा की. इस समय प्रबंध निदेशक राजेश अग्रवाल, सैण्ड एण्ड स्टोन के रिशी अग्रवाल, प्रणय अग्रवाल ने एसपी विशाल आनंद और पीआई किरण वानखडे का स्नेहिल स्वागत सत्कार किया. पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने अमरावती मंडल के कार्यो की बारंबार प्रशंसा की.

Back to top button