ट्रैवल बस में कन्डक्टर ने ही छेडा युवती को
चलती बस में

* युवती ने दिखाया साहस
* पैरों में पडकर माफी मांगने लगा आरोपी
अमरावती/ दि. 4 – ट्रैवल बसों में सुविधा के लिए सफर करनेवाली युवतियों, महिलाओं के लिए चिंतावाली खबर है. गत रात पुणे से अमरावती आ रही युवती के साथ चलती बस में कन्डक्टर ने ही छेडछाड की. इतना ही नहीं तो युवती का ट्रैवल रजिस्टर से नंबर निकालकर उसे एक दर्जन से अधिक मैसेज भेजे. युवती ने साहस दिखाया. घर जाकर अपने भाई को घटना के बारे में बताया. तब कन्डक्टर सकपका गया. पैरों में गिरकर माफी मांगने लगा. आज दोपहर समाचार लिखे जाने तक इस विषय में पुलिस शिकायत नहीं हुई थी. बहरहाल आरोपी कन्डक्टर का युवती और उसके भाई से क्षमायाचना का वीडियो समाज माध्यमों पर जमकर वायरल हुआ था.
जानकारी के अनुसार युवती अकेली सफर कर रही थी. वह निजी ट्रैवल बस से पुणे से अमरावती आ रही थी. रात 3 बजे के दौरान उक्त कंडक्टर ने युवती की सीट पर जाकर उसकी पीठ पर कई बार हाथ फेरा और अश्लील कृत्य करने का प्रयत्न किया. युवती ने घर पहुंचते ही अपने भाई को घटना बताई. उनके भाई ने वेलकम पाइंट पहुंचकर कंडक्टर को आडे हाथ लिया तो आरोपी कंडक्टर की घिग्घी बंध गई. वह हाथ पैर जोडने लगा. उसने आइंदा ऐसा न करने का कान पकडकर संकल्प किया. कई बार युवती के भाई और युवती के पैरों में गिरकर माफी मांगने लगा. ट्रैवल बस संचालक ेका तत्काल इस बारे में रूख पता नहीं चल पाया. बहरहाल सोशल मीडिया पर यह विषय वायरल होने से सर्वत्र चर्चित हुआ. हालांकि अभिभावक वर्ग ने घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की है. साथ ही महिलाओं से सफर दौरान होशियार रहने की सलाह भी दी जा रही है.
* युवती के साहस की प्रशंसा
पीडित युवती की बहादुरी की सभी सराहना कर रहे हैं. खामोशी से अपने साथ हुई घटना आम तौर पर युवतिया सह लेती है. ताजा घटना में युवती ने हिम्मत दिखाकर अपने भाई को कॉल किया. उसे वेलकम पाइंट बुलाया. वहां आकर भाई ने भी आरोपी कंडक्टर को सबक सिखाया.
* ट्रैवल बसों के संचालकों की जिम्मेदारी
ट्रैवल बसों से रोजाना हजारों मुसाफिर सफर करते हैं. ऐसे में महिलाओं, युवतियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी उनकी रहने की बात अनेक यात्रियों ने अमरावती मंडल से चर्चा दौरान कही. अनेक लोगों ने गत रात की घटना को भयानक बताया और संबंधित ट्रैवल कंपनी पर भी एक्शन की अपेक्षा जताई.





