आश्रम शाला को वॉशिंग मशीन मिलेगी, छात्रों का बचेगा समय

अमरावती/दि.4 – अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग राज्य के 235 निजी अनुदानित आश्रम विद्यालयों को कपड़े धोने के लिए ‘वाशिंग मशीन’ उपलब्ध कराएगा. विभाग ने बताया कि जिले के 14 अनुदानित आश्रम विद्यालयों को डेढ़ साल पहले वाशिंग मशीन मिली थीं. अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अंतर्गत 14 अनुदानित आश्रम विद्यालय आते हैं.
* डेढ़ साल पहले मिली थी वॉशिंग मशीन
जिले में अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अंतर्गत आने वाले आश्रम पद्धति विद्यालयों को डेढ़ साल पहले वाशिंग मशीन मिल गई है.
* जिले के 14 आश्रम शालाओं को मिलेगा लाभ
जिले में अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अंतर्गत कुल 14 अनुदानित आश्रम विद्यालय हैं. इन सभी आश्रम विद्यालयों को वाशिंग मशीन का लाभ मिल रहा है.
* बच्चों को पढ़ाई के लिए मिलेगा समय
कपड़े धोने की जगह में, आश्रम शाला छात्रों के समय को ध्यान में रखते हुए आश्रमशाला में वाशिंग मशीन उपलब्ध कराई गई है. इससे अब छात्रों के पास पढ़ाई के लिए समय बचेगा.
* आश्रमशाला के बच्चे स्वच्छ कपडे पहनेंगे
आश्रमशाला के विद्यार्थी अपने कपडे खुद ही धोते है.इसलिए उनके कपड़े उतने साफ़ नहीं होते जितने होने चाहिए, कपड़ों में कीटाणु पनप सकते हैं और छात्रों में त्वचा रोग पैदा कर सकते हैं. उनके कपड़े साफ़ रहें, इसके लिए उन्हें वॉशिंग मशीन दी जाएगी. इसके इस्तेमाल से न स़िर्फ स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, बल्कि समय की भी बचत होगी.
* बच्चों के विकास को बढ़ावा मिलेगा
आश्रमशाला में बच्चों को कपड़े धोने में बहुत समय लगता था. इससे समय की बचत होगी और छात्रों के विकास में मदद मिलेगी.
* मुख्याध्यापक और छात्रावास अधीक्षकों की जिम्मेदारी
आश्रमशाला में आधुनिक वाशिंग मशीनें लगाई जा रही हैं. इनके रखरखाव और मरम्मत की ज़िम्मेदारी मुख्याध्यापक और छात्रावास अधीक्षक की होगी.
* विद्यार्थियोंं को लाभ मिलेगा
जिले में 14 अनुदानित आश्रम शालाएं हैं. इन सभी आश्रम शालाओं में डेढ़ साल पहले ही वाशिंग मशीन पहुंच चुकी हैं. इससे आश्रम शालाओं के विद्यार्थियों को लाभ मिल रहा है.
– गजेन्द्र मालथाणे,
सहायक संचालक, अन्य पिछड़ा बहुजन कल्याण, अमरावती.

Back to top button