रोज अर्थवशीर्ष पाठ के साथ श्री का अभिषेक

श्रीकृष्ण पेठ में गणपति भक्ति की छटा

* परिसर के लोगो की श्रद्धा चरम पर
अमरावती/दि.5 – श्रीकृष्ण पेठ स्थित श्रीकृष्ण गणेश मंडल में श्रद्धापूर्वक गणपति आराधना शुरू है. रोज अथर्वशीर्ष पाठ के साथ श्री का अभिषेक किया जा रहा है. जिससे संपूर्ण परिसर गणेश भक्ति से ओतप्रोत हो रहा है. वहां आने वाले दर्शनार्थी भी गणपति आराधना अर्चना से प्रभावित हो रहे हैं. मातृशक्ति ने पहल कर रखी है. माताएं बहनें आस्थापूर्वक गणेशजी के सामूहिक अथर्वशीर्षपाठ में उत्साह से संम्मेलित हैं.
पाठ करने वाले भक्तों में मनोरमा गोपाल बियाणी, माधुरी मुकंद राटगांवकर, निशा राजेश लढ्ढा, शोभा विनोद राठी, नम्रता पराग वडनेरकर, माधवी मधू करवा, उषा कमल राठी, सुनिता सुभाष राठी, शोभा दामोधर बजाज, नलिनी गिरधर बजाज, जयश्री उमेश देवघरे, मनीषा शितल राठी, अहीर, सोनाली आनंद संतोष, श्रेया रचित शाहा, अनिता संतोष अग्रवाल, जोशी महाराज, निकुंज राठी, श्रीवणी पांढरीकर, भूमिका अग्रवाल, श्रद्धा देवघरे, जानवी शर्मा, आरव वासनकर, आरोही पांढरीकर, सरवीण जोशी, अर्बास पांढरीकर, राजू देवघरे, उमेश देवघरे सहित भाविकों का उत्साह पूर्ण सहभाग रहां.
पूजन मंत्रोच्चार सुनील महाराज जोशी करवा रहे हैं. पूजा कमेटी के गोपाल बियानी, विजय डागा, मुकुद राहटगांवकर, गांधी, सुनील अग्रवाल, गोपाल झंवर आदि ने व्यवस्था संभाल रखी है. आयोजन में एड विजय बोथरा, मंजू बोथरा, सिद्धार्थ बोथरा, गरिमा बोथरा, सीए श्रेणीक बोथरा भी अनुष्ठान में संम्मेलीत हुए. श्रीकृष्ण पेठ मंडल में इस बार भगवान गणेश और कार्तिकेय मिलन का दृश्य साकार किया है. जिसे देखे राजाना हजारो भाविक उमड रहे हैं.

Back to top button