महामंडलेश्वर राज राजेश्वर माउली सरकार के आने से मंडल कार्यालय धन्य
मंडल कार्यालय में विराजित श्री की माउली सरकार और सांसद वानखडे ने की शुभ आरती

* अथर्व शीर्ष पाठ और शांति पाठ का पठन
अमरावती/ दि. 5- पश्चिम विदर्भ क्षेत्र के अग्रणी हिंदी दैनिक अमरावती मंडल के खापर्डे बगीचा परिसर स्थित मुख्य कार्यालय में गणेशोत्सव पर्व निमित्त विघ्नहर्ता विनायक श्री गणेश की स्थापना करते हुए 10 दिवसीय गणेशोत्सव बडे ही हर्षोल्लास व श्रद्धाभाव के साथ मनाया जा रहा है. जिसके तहत इस वर्ष दैनिक अमरावती मंडल कार्यालय में दगडू हलवाई गणपति की मूर्ति स्थापित की गई है. जिसका रोजाना सुबह-शाम पूरे विधिविधान के साथ आरती व पूजन किया जा रहा है और इसमें शहर के अनेकों गणमान्यों द्वारा हिस्सा लिया जा रहा है. जिसके तहत गुरूवार संध्या आरती हेतु महामंडलेश्वर जगदगुरू राम राजेश्वर माउली सरकार का शुभागमन अमरावती मंडल कार्यालय में हुआ. उन्होंने दोनों अग्रवाल बंधुओं राजेश तथा अनिल अग्रवाल को आशीष देेकर श्री की संध्या आरती संपन्न की. आरती में जिले के सांसद बलवंत वानखडे ने भी भाग लिया. उन्होंने माउली सरकार के साथ गणपति की आरती की.
इस अवसर पर दैनिक अमरावती मंडल के प्रबंध संपादक अनिल अग्रवाल व प्रबंध संचालक राजेश अग्रवाल ने माउली सरकार को शाल ओढाकर आशीर्वाद ग्रहण किए. सांसद बलवंत वानखडे का भी मंडल कार्यालय में स्वागत करने के साथ ही उनका शॉल-श्रीफल व पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया. साथ ही उन्हें दैनिक अमरावती मंडल एवं कार्यालय में विगत तीन दशकों से चल रही गणेशोत्सव की परंपरा के बारे में बताया. जिसे सुनकर सांसद वानखडे ने प्रसन्नता व्यक्त की. माउली सरकार ने संपादक अग्रवाल के साथ धर्म चर्चा की. वही सांसद वानखडे ने भी संपादक अग्रवाल के साथ देर तक विभिन्न विषयों पर चर्चा की. उन्होंने दैनिक अमरावती मंडल के तीन दशकीय गौरवपूर्ण सफर के बारे में जानकारी हासिल करने के साथ ही उपलब्धिपूर्ण पत्रकारिता के लिए दैनिक अमरावती मंडल प्रबंधन का अभिनंदन भी किया. इस समय सैंड एंड स्टोन के संचालक ऋषि अग्रवाल सहित मंडल परिवार के प्रणय अग्रवाल, माउली सरकार के अनुयायी झोपाटे जी, राठी जी, ठाकरे जी सहित समस्त मंडल परिवार उपस्थित था. माउली सरकार ने मंडल परिवार को आशीर्वाद दिए.





