‘सरकार की आमद मरहबा’ से गूंजा शहर

शान से निकला जुलूस-ए-मोहम्मदिया

अमरावती/दि.5 – आज ईद-ए-मिलाद के पर्व पर स्थानीय चांदनी चौक के निकट हाथीपुरा स्थित मरकज अहले सुन्नत मस्जिद मिस्किनशाह मियां से जुलूस ए मोहम्मदिया का आयोजन किया गया. हाथीपुरा परिसर स्थित मरकज से निकला यह जुलूस पश्चिमी क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से होकर गुजरा और इस जुलूस का समापन हैदरपुरा ईदगाह के आगे मद्रासीबाबा दरगाह के मैदान पर हुआ. इस जुलूस में मुस्लिम समाज से वास्ता रखनेवाले सभी आयु वर्ग के पुरुषों व बच्चों का समावेश रहा. साथ ही इस जुलूस में पूरा समय ‘सरकार की आमद मरहबा’ के नारे गुंजायमान होते रहे. इस जुलूस के मद्देनजर शहर के पश्चिमी क्षेत्र में आज जबरदस्त पुलिस बंदोबस्त तैनात किया गया था. साथ ही सुरक्षा के बेहद कडे व चाकचौबंद इंतजाम भी किए गए थे. जिसके चलते यह जुलूस बेहद शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ.

Back to top button