पर्यावरण-अनुकूल गणेश विसर्जन हेतु मनपा की कृत्रिम टैंक व्यवस्था
अमरावती महानगरपालिका का सराहनीय उपक्रम; 23 स्थानों पर सुविधा उपलब्ध

अमरावती/दि.5- अनंत चतुर्दशी के अवसर पर अमरावती महानगरपालिका ने इस वर्ष पर्यावरण-अनुकूल और स्वच्छ गणेश विसर्जन की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की है. अब शहरवासियों को मूर्तियों के विसर्जन के लिए नदी या तालाबों तक जाने की आवश्यकता नहीं होगी. इसके स्थान पर 23 प्रमुख जगहों पर कृत्रिम टैंकों की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. महानगरपालिका आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक के मार्गदर्शन में तैयार इस उपक्रम का मुख्य उद्देश्य नदी-तालाबों के प्रदूषण को रोकना और स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण का संदेश देना है.
आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने नागरिकों से अपील की है कि घरगुती और सार्वजनिक सभी गणेश मूर्तियों का विसर्जन इन्हीं आर्टिफिशियल टैंकों में करें. यह हमारा सामूहिक कर्तव्य है कि हम अपने पर्यावरण की रक्षा करें. शहर को पांच जोन में विभाजित कर प्रत्येक जोन में विसर्जन टैंक की व्यवस्था की गई है. हर स्थल पर स्वास्थ्य निरीक्षक एवं नियंत्रण अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. साथ ही नागरिकों की सुविधा के लिए संबंधित अधिकारियों के संपर्क क्रमांक भी सार्वजनिक किए गए हैं.
* यह है प्रमुख स्थान में
अभियंता भवन (शेगांव नाका), सहकार नगर ग्राउंड (कॉटन मार्केट रोड), शासकीय फार्मेसी कॉलेज परिसर (कठोरा नाका), शिवाजी कमर्शियल मार्केट (रवी नगर चौक), नेहरू मैदान परिसर, मोती नगर बगीचा, मोतीबाग, बडनेरा झीरी तालाब, छत्रपति बगीचा, रवी नगर, पुसदकर मैदान, बुधवारा आदि प्रमुख क्षेत्र का समावेश है.
* नागरिकों से अपील
मनपा प्रशासन ने नागरिकों से इस पहल को सफल बनाने की अपील करते हुए कहा है कि सभी श्रद्धालु नियोजित और स्वच्छ स्थलों पर ही अपने प्रिय बप्पा का विसर्जन करें और हरित गणेशोत्सव मनाएं. अधिक जानकारी हेतु संबंधित ज़ोन नियंत्रण अधिकारी या स्वास्थ्य निरीक्षक से संपर्क किया जा सकता है.





