पूर्व महापौर शेख जफर ने की जरूरतमंदों की मदद

मिलादुन्नबी पर गरीब महिलाओं को सिलाई मशीनें, बच्चों को स्कूल सामग्री

अमरावती/ दि.5 – 12 रबीउल अव्वल मिलादुन्नबी के अवसर पर पूर्व उप महापौर एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष शेख जफर भाई ने गरीब और जरूरतमंदों की सहायता कर समाज के लिए मिसाल पेश की. उन्होंने शहर की गरीब व जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीनें बांटी. वहीं विभिन्न मदरसों में कुरान खानी और भोजन का आयोजन किया गया. गरीब बच्चों को किताबें और शैक्षणिक सामग्री वितरित की गई.
शेख जफर भाई ने कहा कि हमारे नबी की शिक्षा यही है कि हम जरूरतमंदों के काम आए. मिलादुन्नबी के मौके पर हमें कोशिश करनी चाहिए कि हम ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद करें. कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने शेख जफर भाई की पहल की सराहना की. इस अवसर पर शिक्षक मजहर अली, एड. शब्बीर हुसैन, हाजी जीतू, सिराज मेमन सैयद आसीफ अली, सोनू भाई, रज्जू चाचा, अयूब मेंबर, अनवर भाई, कयूम भाई, साबीर भाई, मोहम्मद शरीफ, वसीम भाई, शोएब भाई, हाजी बशीर, कादिर भाई, मुनाफ भाई, रिजवान ड्राइवर, सलीम भाई इतवारा, राजीक भाई, सलीम भाई, शेख आलम, जावेद भाई सहित बडी संख्या में लोग उपस्थित रहे.

Back to top button