मराठा आरक्षण पर मनोज जरांगे का छगन भुजबल पर पलटवार

तुम ही सबकुछ दबा कर खाते हो? हमें पता है

* बोले – अब इसी जीआर पर पूरा मराठवाड़ा टिका है
छत्रपति संभाजीनगर/दि.5 : महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण का मुद्दा फिर गरमाया है. आंदोलनकारी नेता मनोज जरांगे ने आज राष्ट्रवादी कांग्रेस के मंत्री छगन भुजबल पर तीखा हमला बोला. भुजबल ने हाल ही में कहा था कि ओबीसी भाजपा का डीएनए है, इस डीएनए को आघात नहीं लगना चाहिए. इसी बयान पर जरांगे ने पलटवार करते हुए हम भी ओबीसी हैं, तो हमें क्यों धक्का लगाते हो? क्यों तुम ही सबकुछ दबा कर खाते हो?
जरांगे ने यह भी कहा कि, जीआर निकलने के बाद ही अचानक महाराष्ट्र में बड़े-बड़े ‘अध्ययनकर्ता’ हो गए, जीआर से पहले कोई सामने नहीं आया था. हमें मालूम है, इस जीआर पर ही पूरा मराठवाड़ा टिका हुआ है. जरांगे ने साफ कहा कि जीआर (सरकारी निर्णय पत्र) में अगर खामियां हों, तो सरकार सुधार करे, हमें विरोध नहीं. उन्होंने यह भी दावा किया कि जीआर में कुछ शब्दों पर उन्होंने आपत्ति जताई थी, जिन्हें बदल दिया गया.
बता दें कि, मंत्री छगन भुजबल ने एक मराठी चैनल से बातचीत में कहा था कि, भाजपा के नेता हमेशा ओबीसी हमारा डीएनए रहने की बात करते है. तो फिर उन्हें यह ध्यान रखना चाहिए कि इस डीएनए को आघात नहीं लगना चाहिए. इसकी रक्षा करनी चाहिए. जिसके बाद भुजबल के बयान पर मराठा आंदोलक मनोज जरांगे सहित मराठा आंदोलनकारियों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.

Back to top button