पति के जन्मदिन पर निगमायुक्त पहुंची अकोला, मंदिर मेंं की पूजा

अमरावती/दि.5 – अमरावती मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक के पति अकोला के जिला पुलिस अधीक्षक अर्चित चांडक का जन्मदिन रहने से मनपा आयुक्त अकोला पहुंची. इस दम्पति ने अकोला के विख्यात राजराजेश्वर मंदिर में शिवलिंग की विधिवत पूजा-अर्चना व अभिषेक किया. इस मौके पर राजराजेश्वर मंदिर के विश्वस्तों ने उनका सत्कार भी किया. इस मौके पर अनेक प्रतिष्ठित उपस्थित थे.





