बच्ची से ‘बैड टच’ मामले में 22 घंटे के भीतर चार्जशीट

गाडगे नगर पुलिस की ‘सुपरफास्ट’ कार्रवाई

अमरावती/दि.6 – गत रोज स्थानीय गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत 9 वर्षीय बच्ची के साथ ‘बैड टच’ करते हुए उससे छेडखानी किए जाने का मामला सामने आया था. जिसे लेकर मिली शिकायत के आधार पर गाडगे नगर पुलिस ने अपराधिक मामला दर्ज करने के साथ ही अजय राजकुमार गवई (40, वडाली) को तुरंत गिरफ्तार किया था. साथ ही ‘सुपरफास्ट’ तरीके से मामले की जांच पूरी करते हुए महज 22 घंटे के भीतर अदालत में आरोपी के खिलाफ चार्जशीट भी पेश कर दी. ऐसे में गाडगे नगर पुलिस की इस तेज रफ्तार कार्रवाई की इस समय हर ओर जबरदस्त चर्चा है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक विगत 4 सितंबर को दोपहर डेढ बजे के आसपास एक महिला अपनी 9 वर्षीय बच्ची के साथ एक होटल में शिक्षक दिवस निमित्त आयोजित कार्यक्रम में गई थी. जहां पर बच्ची जब हैंडवॉश करने के लिए वॉशरुम में गई, तो होटल में काम करनेवाले एक व्यक्ति ने उसे गलत तरीके से छुआ. जिसकी शिकायत उसने अपनी मां से की. इसके बाद होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों के फूटेज देखे गए तो पता चला कि, वह व्यक्ति होटल में स्वीपर के तौर पर काम करनेवाला अजय गवई है. जिसके खिलाफ बच्ची की मां ने तुरंत ही गाडगे नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई.
इस मामले की शिकायत मिलते ही गाडगे नगर पुलिस स्टेशन के थानेदार अतुल वर तथा पुलिस निरीक्षकद्वय विजया पंधरे व समाधान वाठोरे के नेतृत्व में पीएसआई आरती गवई ने अपराधिक मामला दर्ज किया साथ ही पीएसआई सुषमा आठवले ने परिविक्षाधीन पीएसआई सोनाली सोनवणे व पुलिस कर्मी अमर तायडे के सहयोग से जांच पूरी करते हुए महज 22 घंटे के भीतर इस मामले की चार्जशीट अदालत में पेश की.

Back to top button