एपीएससी टॉपर अश्विनी केदारी की दुर्दैवी मृत्यु

पीएसआई परीक्षा में रही थी समूचे राज्य में अव्वल

* वॉटर हीटर से लगा था बिजली का झटका
* खौलता पानी शरीर पर गिरने से बुरी तरह झुलसी थी
* 11 दिन तक अस्पताल में थी भर्ती, तोडा दम
पुणे/दि.8 – वर्ष 2023 में महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग द्वारा ली गई पुलिस उपनिरीक्षक पद की परीक्षा में समूचे राज्य में छात्राओं में से अव्वल रही अश्विनी केदारी की गत रोज बेहद दर्दनाक मौत हो गई. पता चला है कि, अश्विनी केदारी को विगत 28 अगस्त को नहाने के लिए पानी गर्म करते समय वॉटर हीटर का जोरदार झटका लगा था और उबलता हुआ पानी उनके शरीर पर गिरने से वे 80 फीसद झुलस गई थी. जिसके बाद उन्हें तुरंत पिंपरी चिंचवड के डी. वाय. पाटिल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां पर उनका विगत 11 दिनों तक इलाज चला. लेकिन कल अश्विनी केदारी जीवन और मृत्यु के बीच चल रहे संघर्ष में हार गई और उन्होंने दम तोड दिया. इस खबर के सामने आते ही अश्विनी केदारी के खेड तहसील अंतर्गत पालू गांव सहित पूरे परिसर में शोक की लहर व्याप्त हो गई है.

Back to top button