घरकाम करने आनेवाली नाबालिग पर किया दूराचार

प्रसूति के बाद मामला हुआ उजागर

* चिखलदरा थाना क्षेत्र की घटना
अमरावती/दि.8 – घर पर काम करने आनेवाली एक नाबालिग युवती को ब्लैकमेल कर युवक ने अनेकबार दुष्कर्म किया. इस कारण युवती गर्भवती हुई और हाल ही में उसकी प्रसूति होने से मामला उजागर हुआ. शिकायत के आधार पर चिखलदरा पुलिस ने आरोपी युवक पर मामला दर्ज किया है. आरोपी का नाम अशोक मालवीय है.
जानकारी के मुताबिक अशोक मालवीय के यहा हमेशा पीडिता काम करने के लिए आती थी. अशोक ने अपने मोबाइल में उसके फोटो निकाल रखे थे.वह फोटो डिलीट करने के लिए आरोपी ने नाबालिग को ब्लैकमेल करना शुरू किया और उसके साथ अनेक बार शारीरिक संबंध स्थापित किए. इन संबंधों के कारण पीडिता गर्भवती हुई और हाल ही में उसकी डिलीवरी हुई. उसके बयान के आधार पर मामला उजागर हुआ. शिकायत के आधार पर चिखलदरा पुलिस ने आरोपी अशोक मालवीय के खिलाफ दुष्कर्म, पोक्सो की विविध धारा और एट्रासिटी के तहत मामला दर्ज किया है.

Back to top button