छाया कॉलोनी पार्वती नगर का गणेश मंडल दुर्घटना का शिकार

गणपति विसर्जन वाहन पलटा, एक दर्जन जख्मी

* मार्डी रोड की आज दोपहर की घटना
* कुछ घायलों को लाया गया अमरावती
* घायलों में महिलाएं और बच्चे
अमरावती/ दि. 8 – कुर्‍हा थाना अंतर्गत ग्राम मार्डी के गौरखनाथ महाराज मंदिर के पास गणेश विसर्जन के लिए कौंडण्यपुर वर्धा नदी की ओर जाते वाहन का आज दोपहर 2 बजे के दौरान हादसा हो गया. गणपति की मूर्ति सहित वाहन एमएच-29 बीसी-2134 पलट गया. जिससे उसमें बैठे 10-12 लोग जख्मी हो गये. यह मंडल खोलापुरी गेट थाना अंतर्गत पार्वती नगर छाया कॉलोनी का बताया गया है. हादसे में महिलाएं और बच्चों को ही काफी चोंटे आने की जानकारी है.
पुलिस ने बताया कि घायलों का मार्डी के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार पश्चात कुछ लोगों को जिला अस्पताल अमरावती रेफर किया गया है. घायलों में मंगला मनोज हरिहर 45 छाया कॉलोनी, सुनीता हिरूलकर 45, सुधा पंत 60, निर्मला बाहेकर 60, पवन संतोष अनासाने 13, संकेत ुगुल्हाने 23, संकेत बनकर 24, सारिका कैलाश उपाध्याय 52, तन्मय शिरभाते 17, सोहम हिरूलकर 15 का समावेश है. इस बीच पुलिस ने बताया कि गणेश मूर्ति का विसर्जन मार्डी के तालाब में कर दिया गया है. कोई जनहानि नहीं हुई है.

Back to top button