डॉ. प्रशांत विघे के नेतृत्व में विभागीय सहसंचालक डॉ. खांबोरकर का स्वागत

अमरावती /दि.8 – महाराष्ट्र सरकार उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग द्बारा 4 सितंबर को जारी किए गए आदेश के तहत अमरावती विभागीय सहसंचालक (उच्चशिक्षा) पद पर नागपुर के शासकीय विज्ञान संस्था के सहयोगी प्राध्यापक डॉ. अभय कमलाकर खांबोरकर को नियुक्त किया गया है.
इससे पहले इस पद का अतिरिक्त कार्यभार डॉ. केशव तुपे को सौंपा गया था. हालांकि, डॉ. खांबोरकर की नियमित नियुक्ति के बाद, डॉ. तुपे का अतिरिक्त कार्यभार समाप्त हो गया है. डॉ. अभय खांबोेरकर द्वारा अमरावती संभागीय संयुक्त निदेशक (उच्च शिक्षा) कार्यालय में कार्यभार ग्रहण करने के बाद, डॉ. प्रशांत विधे, सीनेट सदस्य, एनयूटीए, संत गाडगेबाबा अमरावती विश्वविद्यालय, अमरावती के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया. इस अवसर पर बोलते हुए, डॉ. प्रशांत विघे ने कहा कि शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारी संयुक्त निदेशक कार्यालय से पारदर्शी और कुशल तरीके से काम करने और उच्च शिक्षा क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाने की उम्मीद करते हैं. मुझे विश्वास है कि उनके नेतृत्व में भविष्य की यात्रा अच्छी और फलदायी होगी.
इस स्वागत समारोह में प्राचार्य डॉ. पृथ्वी सिंह राजपूत, अजय देशमुख (अध्यक्ष, गैर-शिक्षण कर्मचारी संघ, महाराष्ट्र राज्य), डॉ. विनोद कपिले, डॉ. विकास अड़लोक, डॉ. आशीष मोहता, डॉ. उमेश मडावी, डॉ. इकबाल देशमुख, प्रो. संदीप राउत, डॉ. दीपक राउत, डॉ. गणेश विश्वकर्मा, डॉ. श्रीकांत माहुलकर के साथ शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने भाग लिया.

Back to top button