चिरोडी वन विभाग के बंदोबस्त में 175 मवेशी कब्जे में

वन विभाग की कार्रवाई

* सावंगा बीट आरक्षित क्षेत्र की घटना
अमरावती /दि.9 – जंगल की सुरक्षा तथा आरक्षित क्षेत्र में होनेवाली अवैध चराई को रोकने के लिए चांदूर रेलवे वन विभाग ने मवेशियों के विरोध में कडी कार्रवाई का निर्णय लिया है. चिरोडी क्षेत्र के सावंगा बीट वनखंड क्रमांक 307 में आरक्षित जंगल में चिरोडी के गौरक्षण के 175 मवेशी अवैध चराई करते हुए चिरोडी वन विभाग ने मध्यरात्रि को कब्जे में लिए.
सावंगा बीट क्षेत्र में मवेशी चराई करते रहने की जानकारी चिरोडी वन विभाग को मिली. इसके मुताबिक चांदूर रेलवे आरएफओ शितल घुटे के मार्गदर्शन में चिरोडी सर्कल अधिकारी अविनाश वानखडे, वनरक्षक निर्णय विघे, सुधीर कालपांडे, अमित गोफने, तृप्ती कुकर्डे, सीमा गुजर, वाहन चालक सुमित भुयार, वन मजदूर शालीक पवार, शेख रफीक, रामु तिडकेय ने रात को यह कार्रवाई की.

* मध्यरात्रि को आरक्षित जंगल में छापा
चांदूर रेलवे वन परिक्षेत्र अंतर्गत आनेवाले चिरोडी सर्कल के आरक्षित जंगल में भारी मात्रा में पौधारोपण किया गया है. मवेशियों की चराई के कारण आरक्षित क्षेत्र में लगाए गए पौधों को नुकसान न पहुंचने के लिए चांदूर रेलवे वन विभाग का संयुक्त दल काम में जुटा हुआ है. इस दौरान चिरोडी के गौरक्षण के मवेशी आरक्षित वन क्षेत्र में चराई करते रहने की जानकारी चिरोडी वन विभाग को मिलते ही मवेशी चराई कर रहे जंगल में छापा मारकर 175 मवेशी कब्जे में लेने में चिरोडी वन विभाग सफल हुआ.

 

Back to top button