नागपुर से पुणे व मुंबई हेतु दो माह विशेष ट्रेन
नवरात्रौत्सव, दीपावली व धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस निमित्त मध्य रेलवे की सौगात

अमरावती /दि.9 – नवरात्रौत्सव, दीपावली, दशहरा व धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस जैसे पर्व एवं त्यौहारों के समय रेलगाडियों में होनेवाली यात्रियों की भीडभाड को देखते हुए मध्य रेलवे ने नागपुर से पुणे व नागपुर से मुंबई (एलटीटी) के बीच दो माह तक विशेष साप्ताहिक ट्रेन चलाने की सुविधा उपलब्ध कराई है. इन दोनों रेलगाडियों की सभी फेरियों को बडनेरा रेलवे स्टेशन पर भी स्टॉपेज दिया गया है. जिसके चलते अमरावती शहर सहित जिले के मुंबई व पुणे में रहनेवाले विद्यार्थियों व नौकरीपेशा लोगों सहित अन्य सभी लोगों को त्यौहारों के समय घर आने-जाने के लिए अतिरिक्त पर्याय उपलब्ध रहेगा. खास बात यह है कि, नवरात्रौत्सव से दीपावली तक यह दोनों विशेष रेलगाडियां चलाई जाएंगी.
इस संदर्भ में मध्य रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक नागपुर-पुणे-नागपुर व एलटीटी-नागपुर-एलटीटी इन दोनों विशेष साप्ताहिक रेलगाडियों की 20-20 फेरिया होंगी. गाडी संख्या 01209 नागपुर-पुणे 27 सितंबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को शाम 7.40 बजे नागपुर स्टेशन से छुटेगी और अगले दिन यानि रविवार की सुबह 11.25 बजे पुणे स्टेशन पहुंचेगी. इसी तरह गाडी संख्या 01210 पुणे-नागपुर 28 सितंबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को दोपहर 3.50 बजे पुणे स्टेशन से छुटेगी और अगले दिन यानि सोमवार की सुबह 6.30 बजे नागपुर स्टेशन पहुंचेगी. 4 वातानुकुलित थ्री-टायर, 6 द्वितीय श्रेणी शयनयान, 6 सामान्य द्वितीय श्रेणी व 2 सामान्य द्वितीय आसन व्यवस्था वाले कोच सहित गार्ड ब्रेक वैन वाली इस ट्रेन को नागपुर से पुणे के बीच वर्धा, धामणगांव, बडनेरा, अकोला, भुसावल, जलगांव, मनमाड, अहमदनगर, दौंड कॉर्ड लाइन व उरली रेलवे स्टेशनों पर स्टॉपेज दिया गया है.
इसके अलावा गाडी संख्या 02139 एलटीटी-नागपुर सुपर फास्ट एक्सप्रेस 25 सितंबर से 27 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को रात 12.25 बजे एलटीटी से छुटेगी और उसी दिन यानि गुरुवार की दोपहर 3.30 बजे यह ट्रेन नागपुर स्टेशन पहुंचेगी. वहीं गाडी संख्या 02140 नागपुर-एलटीटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 26 सितंबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को दोपहर 1.30 बजे नागपुर स्टेशन से छुटेगी और अगले दिन यानि शनिवार को तडके 4.10 बजे एलटीटी (मुंबई) पहुंचेगी. नागपुर से एलटीटी के बीच इस ट्रेन को वर्धा, धामणगांव, बडनेरा, अकोला, भुसावल, जलगांव, मनमाड, कल्याण व ठाणे रेलवे स्टेशनों पर स्टॉपेज दिए गए है. इस ट्रेन में 3 वातानुकुलित थ्री-टायर, 10 द्वितीय श्रेणी शयनयान, 10 सामान्य द्वितीय व 2 सामान्य द्वितीय चेअरकार सहित गार्ड ब्रेक वैन कोच जुडे रहेंगे.
* इन तारीखों से शुरु होगा आरक्षण
गाडी संख्या 01209 व 01210 इन विशेष रेलगाडियों हेतु विशेष शुल्क सहित आरक्षण 27 सितंबर से तथा गाडी संख्या 02139 व 02140 इन विशेष रेलगाडियों हेतु विशेष शुल्क सहित आरक्षण 9 सितंबर से आईआरसीटीसी की वेबसाइट सभी कम्प्युटरकृत आरक्षण केंद्रों पर शुरु होगा. उक्ताशय की जानकारी देते हुए मध्य रेल प्रशासन द्वारा आवाहन किया गया है कि, त्यौहारी सीजन के दौरान नियमित रेलगाडियों में होनेवाली भीडभाड से बचने के लिए रेल यात्रियों द्वारा इन विशेष रेलगाडियों की सेवा व सुविधा का लाभ लिया जा सकता है.





