कल कैट का पदग्रहण समारोह
सांसद बोंडे व विधायक यावलकर रहेंगे उपस्थित

वरूड /दि. 9 – कल बुधवार 10 सितंबर कों कन्फेडेरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के पदग्रहण समारोह का आयोजन किया गया हैं. इस अवसर पर राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे, विधायक उमेश यावलकर व पंचायत समिति के पूर्व सभापति विक्रम ठाकरे की उपस्थिती में कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए बी सी भरतियां पदाधिकारियों को पद और गोपिनीयता की शपथ दिलांएगे ऐसी जानकारी विदर्भ कैट के अध्यक्ष तथा चेंबर्स ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष विनोद कलंत्री एवं वरूड व्यापारी संघ व केैट अध्यक्ष गिरिधर देशमुख ने दी.
कल बुधवार 10 सितंबर को सुबह 11 बजे बाप्पा मोरयां लॉन में पदग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है.पदग्रहण समारोह की अध्यक्षता कैट के विदर्भ प्रदेश अध्यक्ष विनोंद कलंत्री करेंगे. और प्रमुख अतिथी के रूप में माहत्मा फुलें बैंक अध्यक्ष दिलीप लोखंडे, जिला कैट अध्यक्ष गोविंद सोमाणी,व कैट के राष्ट्रीय समन्वयक श्याम शर्मा उपस्थित रहेंगे. इस पदग्रहण समारोह को सफल बनाने वरूड व्यापारी संघ के तथा कैट अध्यक्ष गिरिधर देशमुख, कार्याध्यक्ष रितेश शाह, उपाध्यक्ष क्रमश: पुनम सागर जैन, किशोर खंडेलवाल, धर्मेश जोशी, वासुदेव सुरजुसे, सचिव जगदीश उपाध्याय, सहसचिव आंचल यावलकर, कोषाध्यक्ष नितिन गुर्जर, प्रसिद्घी प्रमुख शंतनु लेकुरवाले, जनसंपर्क अधिकारी प्रविण कांडलकर,
कार्यकारिणी सदस्य राहुल पटेल, रमेश चांडक, सागर जैन, मोहन साबु, यशपाल जैन, मोहन पटेल, जेठानंद बाशानी, भारत पटेल, योगेश पटेल, हिरजी पटेल, वरूड कैट के मार्गदर्शक सीए रोशन माखीजा, नरेंद्र खंडेलवाल, नानजी पटेल, भुवंन पटेल, विनोद धरमठोक, सुधाकर ठाकरे, विरेंद्र देशमुख, गोपाल खंडेलवाल, जितेंन शाह, अजय राठी, सुनील जैन, संजय कानुगो, महिला विंग केैट अध्यक्षा पुनम सागर जैन, उपाध्यक्षा वैशाली मोरस्कर, अनमोल जैन, सचिव आचंल यावलकर, सहसचिव सुवर्णा गव्हाणे, जनसंपर्क अधिकारी अवनी यावलकर, सोशल मिडियां प्रभारी प्रज्ञा बोडखे, संवाद प्रभारी सोनल अग्रवाल कार्यकारिणी सदस्या भाग्यश्री खेरडे, प्रणिता खेरडे, प्रियंका गुर्जर, मिना खंडेलवाल, प्रयास कर रहें हैं. व्यापार क्षेत्र में पहली बार महिलाओं का समावेश किया गया हैं. ऐसी जानकारी कैट अध्यक्ष गिरिधर देशमुख, कार्याध्यक्ष रितेश शाह, सचिव जगदीश उपाध्याय तथा महिल विंग कार्यकारिणी अध्यक्षा पुनम जैन ने दी. हैं.





